कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के समर्थकों ने डोर-टू-डोर शुरू किया प्रचार
देहरादून। मसूरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के समर्थकों ने अलग-अलग क्षेत्रों में “घर घर भाजपा, घर घर गणेश” नारे के साथ डोर टू डोर सम्पर्क अभियान की शुरुआत की।
भाजपा श्रीदेव सुमन नगर मण्डल महामंत्री सुरेन्द्र राणा ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 प्रोटोकॉल के मुताबिक छोटी-छोटी टोलियों में हर बूथ पर घर-घर प्रचार अभियान प्रारम्भ कर दिया है। सोमवार को सोंधोवाली बूथ संख्या-19 पर बूथ अध्यक्ष भूपेंद्र सौलंकी, दिग्पाल रावत, दीपक पाण्डेय, प्रताप चौहान, धीरेंद्र, राणा, प्रवीण नौटीयाल, रवि, राजेश अजय के साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के समर्थन मे ङोर टू ङोर प्रचार का श्रीगणेश किया गया।
सालावाला पार्षद, भूपेंद्र कठेत के बताया कि आज घर-घर सम्पर्क करते हुए क्षेत्र वासियों क़ो आगामी 14 फरवरी के दिन कमल के सामने वाला बटन दबाकर भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की गई।
भाजपा श्रीदेव सुमन मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल ने बताया कि बूथ नंबर-6 और 7 में घर-घर अभियान चला जिसमें, पार्षद संजय नौटियाल, निशा शर्मा, दीपक, राजबाला सिरोही मौजूद रहे।
शहीद दुर्गामल मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग ने बताया कि सिकंदर सिंह के नेतृत्व में हाथीबढ़कलां, सर्वे स्टेट के मतदाताओं से सम्पर्क अभियान चलाया गया जिसमें पंकज गौड़, राजमती पंवार, उमा राणा, रमा जोशी, सुषमा, सरोजनी, राजी, प्रेमा रावत, वलवंत प्रधान, सुमन मामगाई उपस्थित रहे।
किशन नगर बूथ-12 में राजेंद्र नगर पार्षद नंदनी शर्मा, राकेश जोशी, रश्मि चौहान, अंकित जोशी, अरुणा शर्मा, रश्मि नेगी, दीपक सकलानी, सिद्धांत वर्मा द्वारा गणेश जोशी के समर्थन में घर-घर सम्पर्क कर गणेश जोशी के समर्थन में वोट मांगे।