देश में 24 घंटे में सामने आए 2.85 लाख नए केस, 665 की मौत

COVID

देश में कोरोना और कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2.85 लाख नए मामले सामने आए हैं। जबकि 665 लोगों की मौतें हुई है। और 2,99,073 लोग बीमारी से रिकवर हुए हैं। यदि टीकाकरण की बात की जाए तो देश में अभी तक कोरोना वैक्सीन की 1,63,58,44,536 डोज दी जा चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक  देश में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 2,85,914 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 665 लोगों की मौत हुई है और 2,99,073 लोग बीमारी से ठीक हुए हैं। देश में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 22,23,018 है और डेली पॉजिटिव रेट 16.16 फीसदी के करीब है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 59,50,731 डोज लगाई गई हैं। देश में अब तक 1,63,58,44,536 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं।

वहीं कल यानी 25 जनवरी को 2,55,874 नए मामले सामने आए थे और 614 लोगों की मौत हो गई थी।

You may have missed