पश्चिमी यूपी में बीजेपी ने उतारी दिग्गजों की फौज, अमित शाह, राजनाथ और सीएम योगी करेंगे प्रचार

amit-shah

यूपी विधानसभा चुनावों में सत्ताधारी बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पश्चिमी यूपी की कमान खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संभाल ली है। कैराना के बाद आज अमित शाह मथुरा और नोएडा के दौरे पर रहेंगे। इसके साथ ही केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गाजियाबाद में और सीएम योगी बिजनौर में प्रचार करेंगे।

मथुरा की सभी पांच विधानसभा सीटों पर पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होगा। मथुरा विधानसभा सीट जो ब्रज क्षेत्र के अंतर्गत आती है, सत्तारूढ़ दल के लिए एक उच्च दांव वाली लड़ाई है। श्रीकांत शर्मा एक ब्राह्मण, मथुरा निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा विधायक हैं। पार्टी ने उन्हें मथुरा से फिर से टिकट दिया है और उन्हें उम्मीद है कि वह सीट बरकरार रखेंगे।

कांग्रेस ने प्रदीप माथुर को मैदान में उतारा है जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने एसके शर्मा को टिकट दिया है। समाजवादी पार्टी (सपा)-राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) गठबंधन ने मथुरा से सादाबाद के पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल को मैदान में उतारा है।

यूपी में विधानसभा की 403 सीटें हैं। जिसमें वोटिंग 10 फरवरी से शुरू होकर 7 चरणों में पूरी होगी। प्रदेश में वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।

 

You may have missed