यूपी में बड़ा दांव खेल सकती है बीजेपी! अखिलेश यादव के खिलाफ मैनपुरी के करहल से चुनाव लड़ सकती हैं अर्पणा यादव
जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे ही उत्तर प्रदेश का चुनाव और दिलचस्प होता जा रहा है. राजनीतिक दल हर वो दांव लगाना चाह रहे है जिससे कि विरोधी को पटखनी दे सकें. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि बीजेपी यूपी में बड़ा दांव खेल सकती है. सूत्रों के मुताबिक हाल ही में बीजेपी में शामिल हुई मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को बीजेपी अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव मैदान में उतार सकती हैं. सूत्रों के अनुसार, अपर्णा यादव अखिलेश यादव के खिलाफ मैनपुरी के करहल सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. बीजेपी अगर अखिलेश के खिलाफ अपर्णा यादव को चुनाव मैदान में उतारती है तो जाहिर है मैनपुरी के करहल सीट पर दिलचस्प मुकाबला हो सकता है.
बहू-बेटियों की सुरक्षा के लिए बीजेपी जरूरी-अपर्णा यादव
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी पुत्रवधू अपर्णा यादव ने हाल ही में बीजेपी में शामिल होने पर कहा था कि, बहू-बेटियों की सुरक्षा के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार जरूरी है, बीजेपी में ही बहू-बेटियों का सम्मान सुरक्षित है.
अपर्णा यादव ने कहा था कि ” मैंने राष्ट्रवाद की वजह से बीजेपी को चुना, बीजेपी सरकार में महिलाओं को सम्मान मिला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोच और दूर दृष्टि से समाज में बहुत ही सकारात्मक बदलाव हुआ है.”समाजवादी पार्टी छोड़कर दिल्ली में बीते दिनों बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद लखनऊ में अपर्णा यादव बीजेपी कार्यालय में आई थीं.
कौन हैं मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव
अपर्णा यादव के पिता अरविंद सिंह बिष्ट पत्रकार रहे हैं. अपर्णा यादव की मां अंबी बिष्ट लखनऊ नगर निगम में अधिकारी है. अपर्णा ने ब्रिटेन के मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन एंड पॉलिटिक्स में मास्टर डिग्री ली है. अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना यादव के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं. अपर्णा यादव और प्रतीक की सगाई 2010 में हुई और दोनों की शादी दिसंबर 2011 में हुई थी. दोनों की शादी मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव सैफई में हुई थी.
संगीत का शौक भी रखती हैं अपर्णा यादव
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अपर्णा यादव को राजनीति के अलावा सामाजिक कार्यों और संगीत का भी शौक है. उन्होंने कई सालों तक शास्त्रीय संगीत की शिक्षा भी ली है. इसी के साथ वो एक संगठन भी चलाती हैं, जो महिलाओं के अधिकारों और सशक्तिकरण के लिए काम भी करता है. अपर्णा यादव सीएम योगी आदित्यनाथ को अपना बड़ा भाई मानती हैं. वहीं कई मौकों पर उन्होंने पीएम मोदी की भी तारीफ की है. अपर्णा यादव ने 2017 में विधानसभा चुनाव समाजवादी की पार्टी के टिकट पर लखनऊ कैंट सीट से लड़ा. चुनाव में उन्हें बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी ने हरा दिया था.