लैसडाउन में भाजपा को झटका, भाजपा नेता मधवाल समर्थकों संग कांग्रेस में शामिल
लैंसडाउन। लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र के नैनीडांडा विकास खंड में कांग्रेस ने भाजपा के पांव तले जमीन खिसका दी। नैनीडांडा क्षेत्र में भाजपा के मजबूत स्तंभ कहे जाने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता सेवानिवृत्त डिप्टी एसपी बीएल मधवाल पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार अनुकृति को अपना समर्थन दिया है। मधवाल की धर्मपत्नी जिला पंचायत सदस्य भी है। बीएल मधवाल ने अनुकृति को समर्थन देते हुए कहा पिछले 10 वर्षों में नैनीडांडा विकास खंड समेत पूरी विधानसभा लैंसडाउन में विकास कार्य ठप है। क्षेत्र के विकास के लिए लैंसडाउन की बेटी अनुकृति गुसाईं रावत के हाथों को मजबूत करना हम सबका लक्ष्य है। बीएल मधवाल के साथ-साथ भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ता देवेंद्र भारती समेत बीजेपी कार्यकर्ता और 30 से अधिक प्रधान व युवा कार्यकर्ताओं ने अनुकृति के समर्थन में कांग्रेस का हाथ थाम लिया है।