बड़ी खबरः डोईवाला से बृजभूषण गैरोला होंगे भाजपा के उम्मीदवार
देहरादून। डोईवाला से बड़ी खबर है। भाजपा ने डोईवाला से बृजभूषण गैरोला को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। यहां से पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत सिटिंग एमएलए हैं लेकिन उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जे०पी०नड्डा को पहले ही विधानसभा चुनाव ना लड़ने की गुजारिश कर दी थी। जिसके बाद यहां उम्मीदवार को लेकर सस्पेंस था। गुरूवार शाम तक यहां से भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष दीप्ति रावत के उम्मीदवार बनाये जाने की चर्चा चल रही थी। बताया जा रहा था कि दीप्ति के साथ नामांकन में पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र भी मौजूद रहेंगे। लेकिन स्थानीय कार्यकर्ता किसी भी पैराशूट उम्मीदवार के उतारे जाने के विरोध में थे। जिससे पार्टी के अंदर पैराशूट उम्मीदवार को लेकर घमासान मचा हुआ था।
पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र के चुनाव लड़ने से इंकार करने बाद से ही डोईवाला से कई नेता टिकट के लिए दबाव बना रहे थे। लेकिन पार्टी ने अब दीप्ति रावत की जगह बृज भूषण गैरोला को अपना प्रत्याशी बनाया।