बीएसपी ने जारी की चौथे चरण के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट, 53 प्रत्याशियों की घोषणा

mayawati

बीएसपी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चौथे चरण के लिए 53 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. लिस्ट के अनुसार बीसलपुर से अनूस खां, पलिया से डॉ जाकिर हुसैन, निघासन से मनमोहन मौर्य, गोलागोकर्ण नाथ से शिखा वर्मा, श्रीनगर से मीरा बानो, धौरहरा से आनंद मोहन त्रिवेदी, लखीमपुर से मोहन बाजपेई, कस्ता से सरिता वर्मा और मोहम्मदी से शकील अहमत सिद्ददीकी को टिकट दिया गया है. वहीं महोली से राजेंद्र प्रसाद वर्मा, सीतापुर से खुर्शीद अंसारी, हरगांव से रानू चौधरी, लहरपुर से मोहम्मद जुनैद अंसारी, बिसवां से हाशिम अली, महमूदाबाद से मीसम अम्मार रिजवी, मिश्रिख से श्याम किशोर उम्मीदवार घोषित किया गया है.

बीएसपी ने सवायजपुर से राहुल तिवारी, शाहाबाद से अहिबरन सिंह लोधी, गोपामऊ से सर्वेश कुमार जनसेवा, सांडी से कमल वर्माम विलग्राम मल्लावां से कुषण कुमार सिंह, संडीला से अब्दुल मन्नान का नाम घोषित किया है. वहीं बांगमऊ से रामकिशोर पाल, सफीपुर से राजेंद्र गौतम, मोहान से विनय चौधरी, उन्नाव से देवेंद्र सिंह, भगवंतनगर से प्रेम सिंह चंदेल, पुरवा से विवोद कुमार त्रिपाठी के नाम की घोषणा की गई है. बीएसपी ने मिलाहबाद से जगदीश रावत, बक्शी का तालाब से सलाऊद्दी सिद्दीकी, सरोजनगी नगर से मोहम्मद जलीस खां, लखनऊ पश्चिम से कायम रजा खान, लखनऊ उत्तरी से मोहम्मद सरवर मलिक, लखनऊ पूर्वी से आशीष कुमार सिन्हा, लखनऊ मध्य से आशीष चंद्रा श्रीवास्तव, लखनऊ कैंट से अनिल पांडेय, मोहनलालगंज से देवेंद्र कुमार सरोज को उम्मीदवार घोषित किया है.

रायबरेली से मोहम्मद अशरफ के नाम की घोषणा

वहीं बछरावा से लाजवंती कुरील, हरचंद्र पुर से शेर बहादुर सिंह लोधी, रायबरेली से मोहम्मद अशरफ, सरैनी से ठाकुर प्रसाद यादव, ऊंचाहार से अंजली मौर्या, तिंदवारी से जयराम सिंह, बबेरू से रामसेवक शुक्ला, नरैली से गयाचरण दिनकर, बांदा से धीरज प्रकाश राजपूत, जहानाबाद से आदित्य पांडेय, बिंदकी से सुशील कुमार पटेल, फतेहपुर से आयुव अहमद, अयाह-शाह से चंदन सिंह, हुसैनगंज से फरीद अहमद और खागा से दशरथ लाल सरोज के नाम की घोषणा की गई है.

बीएसपी उम्मीदवारों की लिस्ट:

विधानसभा उम्मीदवार
बीसलपुर अनूस खां
पलिया डॉ जाकिर हुसैन
निघासन मनमोहन मौर्य
गोलागोकर्ण ना शिखा वर्मा
श्रीनगर मीरा बानो
धौरहरा आनंद मोहन त्रिवेदी
लखीमपुर मोहन बाजपेई
कस्ता सरिता वर्मा
मोहम्मदी शकील अहमत सिद्ददीकी
महोली राजेंद्र प्रसाद वर्मा
सीतापुर खुर्शीद अंसारी
हरगांव रानू चौधरी
लहरपुर मोहम्मद जुनैद अंसारी
बिसवां हाशिम अली
महमूदाबाद अम्मार रिजवी
मिश्रिख श्याम किशोर
सवायजपुर राहुल तिवारी
शाहाबाद अहिबरन सिंह लोधी
गोपामऊ सर्वेश कुमार जनसेवा
सांडी कमल वर्मा
विलग्राम मल्लावां कुषण कुमार सिंह
संडीला अब्दुल मन्नान
बांगमऊ रामकिशोर पाल
सफीपुर राजेंद्र गौतम
मोहान विनय चौधरी
उन्नाव देवेंद्र सिंह
भगवंतनगर प्रेम सिंह चंदेल

You may have missed