बड़ी खबरः कांग्रेसी और आर्यन छात्र संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेश राणा समर्थकों संग भाजपा में शामिल

naresh rana

सहसपुर। सहसपुर से बड़ी खबर है। कांग्रेस नेता और आर्यन छात्र संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेश राणा अपने तकरीबन 300 समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गये है। सहसपुर विधानसभा में इसको कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। नरेश राणा ने कहा कि कांग्रेस ने यहां पर हमेशा स्थानीय नेताओं के साथ सौतेला व्यवहार किया है। इस बार भी पार्टी ने स्थानीय कांग्रेसियों की अनदेखी कर बाहरी व्यक्ति को पार्टी का टिकट दे दिया है। क्षेत्रीय कांग्रेसियों की लगातार अनदेखी के चलते उन्होंने ये फैसला लिया है।
नरेश राणा की अगुवाई में उपप्रधान भुड्डी विक्रम सिंह रावत, अर्चना मौर्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, रमेश नेगी क्षेत्र पंचायत सदस्य, अमित कौशिक, प्रधान गुंजा ग्राम पंचायत, शैलेश थापली, क्षेत्र पंचायत सदस्य, रघुवीर प्रधान, धर्मावाला ग्राम पंचायत, आरजू, क्षेत्र पंचायत सदस्य, सौरभ नेगी, अध्यक्ष, युवक मंगल दल, गुड्डी ग्राम पंचायत, शशांक मिश्रा, महासचिव युवा मंगल दल, बुड्ढी ग्राम पंचायत, ललित खंडूरी, उपप्रधान कारबारी ग्राम पंचायत ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है। उन्होंने स्थानीय विधायक सहदेव सिंह पुण्डीर की अगुवाई में भाजपा की सदस्ता ग्रहण की। सभी कार्यकर्ताओं ने एक सुर में भाजपा के लिए काम करने की बात कही।
इस दौरान अभिषेक सती दीपक रावत अनुज भंडारी सोमेश पंथ विनोद बुटोला देवेंद्र नेगी रोहित अमित श्यामा जितेंद्र चौहान महावीर रावत उमेद रावत कमल भट्ट जितेंद्र चौहान दशरथ नेगी अरुण भट्ट समेत तकरीबन 3 सौ कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

You may have missed