September 22, 2024

ब‍िहार, पश्चिम बंगाल सह‍ित इन 5 राज्‍यों में क्‍या है कोरोना की स्थि‍त‍ि? केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मंडाविया की अहम बैठक आज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया  आज पांच राज्‍यों ब‍िहार, ओड़ि‍शा, झारखंड, पश्‍चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के साथ कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति की समीक्षा के लिए एक हाई-लेवल बैठक की अध्यक्षता करेंगे. वर्चुअली रूप से होने वाली यह मीटिंग दोपहर तीन बजे शुरू होगी. बैठक में इन राज्‍यों की कोरोना वायरस की स्थि‍त‍ि के अलावा सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य तैयार‍ियां और ओमिक्रॉन वेर‍िएंट के संदर्भ में किए जा रहे उपायों की भी समीक्षा होगी. इससे पहले मनसुख मंडाविया ने दक्ष‍िण राज्‍यों और केंद्र शास‍ित प्रदेशों के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रियों के साथ एक हाई-लेवल बैठक की थी. उन्‍होंने यहां समय पर कोविड टेस्‍ट और टीकाकरण डेटा साझा करने की सलाह दी.

उन्होंने कोविड-19 टेस्‍ट में गिरावट देखने वाले राज्यों को RT-PCR के माध्यम से इसे बढ़ाने के लिए कहा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस समय बड़ी संख्या में लोग घर में क्‍वारंटीन हो रखे हैं. ऐसे में उनकी निगरानी राष्ट्रीय दिशा-निर्देशों के अनुसार की जानी चाहिए. ऐसे मरीजों को समय पर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए फोन पर परामर्श व्यवस्था का विस्तार करें. उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था गेम चेंजर साबित होगी. मंडाविया ने कहा कि हमारे पिछले अनुभव के साथ, ‘टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन’ के साथ-साथ मामलों की निगरानी कोविड प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण है.

‘केवल 19 दिनों में लगाईं 1 करोड़ से अधिक वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज’

मनसुख मंडाव‍िया ने शुक्रवार को बताया कि भारत में केवल 19 दिनों में 1 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन के प्रीकॉशन डोज लगाए गए हैं. उनका कहना है कि पात्र बालिग लोगों में 95 प्रतिशत को कोविड-19 रोधी टीकों की पहली डोज दे दी गई है, जबकि 74 प्रतिशत का पूरा वैक्सीनेशन किया जा चुका है. कोविड-19 रोधी टीके की 49,69,805 खुराक दी गईं और अब तक इस टीके की खुराक 164.35 करोड़ के पार पहुंच गई. देश में स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चा कर्मियों तथा अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 60 साल एवं उससे अधिक उम्र के लोगों को अब तक कोविड रोधी टीके की 1,03,04,847 प्रीकॉशन डोज दी गई हैं.

तीन जनवरी से शुरू हुआ था अभियान

मंत्रालय का कहना है कि 15-18 साल के 44281254 किशोरों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस उल्लेखनीय उपलब्ध के लिए देश को बधाई दी. उन्होंने कहा कि भारत ने अपनी पात्र जनसंख्या में 95 प्रतिशत से अधिक लोगों को कोविड-19 की पहली खुराक देने का रिकॉर्ड हासिल किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, स्वास्थ्यकर्मियों के कठिन परिश्रम और जनभागीदारी से देश इस अभियान में लगातार आगे बढ़ रहा है. पिछले साल 16 जनवरी को देश में स्वास्थ्यकर्मियों को टीके दिए जाने के साथ टीकाकरण की शुरुआत हुई थी. इसके अलावा इस साल तीन जनवरी को 15-18 वर्ष के किशोरों को टीका देने का अभियान शुरू हुआ था.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com