बीजेपी के खिलाफ यूपी चुनाव में प्रचार नहीं करेंगे बिहार के सीएम नीतीश कुमार, जानिए क्या हैं कारण
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बिहार सरकार में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी जेडीयू ने बड़ा फैसला किया है. जेडीयू ने बीजेपी को बड़ी राहत देते हुए पार्टी के स्टार प्रचारक और राज्य के सीएम नीतीश कुमार को यूपी चुनाव में बीजेपी के खिलाफ प्रचार में नहीं उतारने का फैसला किया है. वहीं पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह भी चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं लेंगे. फिलहाल जेडीयू ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट चुनाव आयोग को भेजी है और इसमें सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के नाम शामिल नहीं है. फिलहाल जेडीयू ने साफ किया है कि दोनों बड़े नेता इस चुनाव में यूपी में बीजेपी के खिलाफ प्रचार नहीं करेंगे.
जेडीयू ने यूपी में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. वहीं राज्य में पार्टी 26 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को चुनाव लड़ा रही है. जबकि राज्य में पार्टी बीजेपी से गठबंधन चाहती थी. लेकिन बीजेपी ने उसके साथ गठबंधन नहीं किया और इसके बाद जेडीयू ने अपने सिंबल पर यूपी चुनाव में प्रत्याशियों को उतारा है. इसके साथ ही जेडीयू ने बीजेपी को राहत देते हुए अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह यूपी चुनाव के प्रचार नहीं करेंगे. बिहार में नीतीश कुमार बीजेपी गठबंधन के तहत मुख्यमंत्री बने हैं और राज्य में बीजेपी के पास जेडीयू से ज्यादा सीटें हैं. जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार और केसी त्यागी चुनाव प्रचार में नहीं जाएंगे. ताकि विपक्षी दलों को गलत संदेश ना जाए.
जेडीयू ने नहीं बताया कारण
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी की तरफ से कहा गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ इलाकों में वर्चुअल रैली करेंगे. वह और आरसीपी सिंह के यूपी चुनाव में प्रचार नहीं करेंगे. लेकिन इसके लिए पार्टी कोई कारण नहीं बता रही है. जबकि राज्य में पार्टी बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ रही है और उसने अपने प्रत्याशी भी मैदान में उतारे हैं. हालांकि जेडीयू अच्छी तरह से जानती है कि यूपी में पार्टी का जनाधार नहीं है. गौरतलब है कि जेडीयू ने असम और पश्चिम बंगाल चुनाव में भी अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था.
यूपी में 36 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जेडीयू
दरअसल यूपी चुनाव के लिए जेडीयू ने बीजेपी से बातचीत की थी और वह ज्यादा सीटों की मांग कर रही थी. लेकिन बीजेपी इसके लिए तैयार नहीं थी. लिहाजा पार्टी ने अपने प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है. वहीं अब जेडीयू ने यूपी में अपने स्टार प्रचारकों की सूची तो जारी की है. लेकिन इसमें सीएम नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह का नाम शामिल नहीं है.