सीएम योगी को क्यों याद आए पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह? बोले- रमाला चीनी मिल दोबारा शुरू होने से किसानों की जीवन में आया नया सवेरा

Yogi-Adityanath-AMP-2

सीएम योगी ने शनिवार को ट्वीट कर अपनी सरकार की उपलब्धि गिनवाई. सीएम योगी ने ट्वीट किया कि पिछले 3 दशकों से रमाला चीनी मिल के पुनरुद्धार की मांग हो रही थी, लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों ने कुछ नहीं किया. हमारी सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की कर्मभूमि में रमाला चीनी मिल को दोबारा चालू करवाने से यहां के किसानों  के जीवन में समृद्धि का नया सवेरा आया है.

सीएम योगी ट्वीट कर कहा पुरा महादेव के आशीर्वाद से अभिसिंचित, गुफा वाले बाबा की पुण्य धरा और क्रांति की उद्घोषक भूमि जनपद बागपत में आज पुनः आने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है. यहां की जनता-जनार्दन का प्रेम और विश्वास हमें ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश’ की स्थापना के लिए ऊर्जा देता है. एक अन्य ट्वीट में सीएम योगी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह जी और महान किसान नेता स्व. चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत जी के नाम पर जनपद बागपत में दो मार्गों के नामकरण का निर्णय भाजपा सरकार की उनके प्रति श्रद्धांजलि और उनकी पावन स्मृतियों को नमन है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय शूटर स्व. चंद्रो तोमर ‘शूटर दादी’ जी के नाम से ‘शूटिंग रेंज’ बनाने का निर्णय और बागपत में उनके नाम पर ही एक सड़क मार्ग का नामकरण, भाजपा सरकार की उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि और सम्पूर्ण मातृशक्ति के प्रति आदर भाव को प्रकट करता है. डबल इंजन सरकार द्वारा बनाया जा रहा ‘ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे’ बागपतवासियों के साथ ही आसपास के सटे हुए जनपदों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इस सम्पूर्ण क्षेत्र के आर्थिक उन्नयन का मार्ग प्रशस्त कर रहा है.

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वो आज गाजियाबाद दौरे पर होंगे. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज मैं वाणिज्यिक, औद्योगिक और शैक्षणिक केंद्र के रूप में प्रख्यात जनपद गाजियाबाद में आप सभी के बीच रहूंगा. यहां की उर्वरा भूमि चित्त को ऊर्जा और उमंग से भर देती है. आप सभी का स्नेह, सहयोग और विकास के प्रति उत्साह मुझे जन सेवा के लिए प्रेरणा प्रदान करता है.

You may have missed