September 22, 2024

एमएलसी की सीट नहीं बचा पाने वाले मुकेश सहनी ने अब CM बनने का किया दावा, कहा वो तीन तोड़ेंगे तो अगले दफे मेरे 30 जीतेंगे

एमएलसी चुनाव में बीजेपी के साथ गोटी सेट नहीं होने के बाद मुकेश सहनी ने अब खुलकर बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान सीट नहीं मिलने पर तेजस्वी यादव को पीठ में छुरा भोंकने वाला बताने के बाद अब मुकेश सहनी ने अब एमएलसी चुनाव में सीट नहीं मिलने पर बीजेपी पर पीठ में खंजर भोंकने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी मेरी हत्या भी करा सकती है. सहनी ने कहा कि वे नरेंद्र मोदी और योगी की जय नहीं बोलेंगे, जरूरत पडी तो उनका मुर्दाबाद करने को भी तैयार हैं. पटना में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सहनी ने कहा कि बीजेपी ने उनकी पीठ में खंजर भोंका है, वह मेरी हत्या भी करा सकती है. सहनी ने कहा कि वे नरेंद्र मोदी और योगी की जय नहीं बोलेंगे, जरूरत पडी तो उनका मुर्दाबाद करने के लिए भी तैयार हैं

“राजनीति में दोस्त और दुश्मन बनते रहते हैं”

इसके साथ ही सहनी ने कहा कि वो मेरे पार्टी के विधायकों को तोड़ने का दावा कर रहे हैं. बीजेपी ये करके भी देख लें. मैं इससे डरने वाला नहीं हूं. कोई भी पार्टी विधायक के बल पर नहीं चलती है. कार्यकर्ताओं के बल पर चलता है. उन्होंने कहा कि राजनीति में दोस्त और दुश्मन बनते रहते हैं. कल तक मैं बीजेपी का दोस्त था, उसने मुझे बाहर निकाल दिया यानि मैं बीजेपी का दुश्मन हो गया.

सहनी ने सीएम बनने का किया दावा

एमएलसी की सीट नहीं बचा पाने वाले सहनी ने मुख्यमंत्री बनने का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि कोई अगर मेरा तीन विधायक तोड़ेगा तो अगली दफे 30 विधायक जीतेंगे. मेरे 130 विधायक भी जीत सकते हैं और फिर मेरा समाज मुझे मुख्यमंत्री भी बना सकता है. सहनी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि उनमें मुख्यमंत्री बनने की काबिलियत नहीं है. बिहार का तो इतिहास है कि जिसको कुछ नहीं पता वह भी मुख्यमंत्री बना है, निषाद समाज के नेता को तो बहुत समझदारी है. हम तो दुनिया जीतने वाले लोग हैं.

सभी सीटों पर वीआईपी लड़ेगी चुनाव

एनडीए गंठबंधन में चार सीटों की डिमांड करने वाले मुकेश सहनी ने कहा कि वे एमएलसी चुनाव में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे. बीजेपी-जेडीयू ने जब आपस में समझौता कर ही लिया तो साथ में ये भी एलान कर देना चाहिये था कि जीतन राम मांझी औऱ मुकेश सहनी को गठबंधन से निकाल दिया गया है. हम लोगों से बगैर बात किये, बगैर पूछे फैसला ले लिया गया औऱ फिर कहा गया है कि विश्वास में लेंगे. विश्वास में लेना होता तो फैसला लेने से पहले पूछा जाता.

बोचहां सीट छोड़ने का सवाल ही नहीं

तो वहीं बोचहां सीट पर अपनी दावेदारी छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी को ये समझ लेना चाहिये कि सूरज पूरब के बदले पश्चिम से निकल सकता है लेकिन वीआईपी उस सीट पर अपना दावा नहीं छोड़ेगी. बीजेपी ने समर्थन दिया तो स्वागत करूंगा वर्ना चुनाव मैदान में भी उसका स्वागत करने के लिए तैयार हैं.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com