सपा पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी बोले- मैं खुश हूं कि यूपी के लोग दंगाइयों और बदला लेने की सोच रखने वालों से सावधान हैं
प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए इस समय जन चौपाल कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं. पीएम इस कार्यक्रम के माध्यम से यूपी के शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, सहारनपुर और गौतमबुद्ध नगर के मतदाताओं को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने यहां समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा और कहा, ‘मैं इस बात से खुश हूं कि उत्तर प्रदेश के लोग इन दंगाइयों और बदला लेने की सोच रखने वालों से सावधान हैं और उनको फिर से सत्ता से बेदखल कर भाजपा को पिछली बार से भी ज्यादा बड़ी जीत दिलाएंगे.’ प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं. इस वर्चुअल रैली में सीएम योगी आगरा से और उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा लखनऊ से शामिल हुए.
उन्होंने कहा, ‘लूटपाट, हत्या, संपत्ति पर अवैध कब्जा ये समाजवाद की परिभाषा थी. पांच साल में सपा ने प्रदेश को तबाह कर के रख दिया था, लेकिन योगी जी ने इतने कठिन परिस्थितियों से प्रदेश को बाहर लाने, दंगा मुक्त कराने, बहनों को सुरक्षा देने, व्यापारियों को सुरक्षा देने का काम किया है.’ पीएम मोदी ने कहा कि यूपी को ऐसी सरकार चाहिए जो अपनी आस्था का सम्मान करें और ज्ञान, विज्ञान और आधुनिकता को बढ़ावा दे. आज उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर भाजपा की ये पहली वर्चुअल रैली है. इतने कम समय में टेक्नोलॉजी को माध्यम बनाते हुए, इतने ज्यादा लोगों को एक साथ जोड़ना, यह भाजपा कार्यकर्ताओं की दिन-रात की मेहनत का ही परिणाम है.’
पीएम माेदी ने की योगी सरकार की जमकर तारीफ
उन्होंने कहा कि इन पांच वर्षों में योगी जी के नेतृत्व में, यूपी सरकार ने पूरी ईमानदारी से, पूरी निष्ठा से, आपकी सेवा करने का, यूपी के विकास का प्रयास किया है. कोई भूल नहीं सकता कि 5 साल पहले यूपी को लेकर क्या चर्चा होती थी. 5 साल पहले दबंग और दंगाई ही कानून थे, उन्हीं का कहा ही शासन का आदेश था. 5 साल पहले व्यापारी लुटता था, बेटी घर से बाहर निकलने में घबराती थी और माफिया, सरकारी संरक्षण में खुलेआम घूमते थे. पश्चिमी यूपी के लोग कभी नहीं भूल सकते कि जब ये क्षेत्र दंगे की आग में जल रहा थे, तो पहले वाली सरकार उत्सव मना रही थी.
पीएम मोदी ने कहा कि आज यूपी का किसान हो, कर्मचारी हो, व्यापारी हो या फिर माताएं-बहनें-बेटियां, सभी को सुरक्षा और सम्मान मिल रहा है. जो माफिया और गुंडे खुद को कानून से भी बड़ा मानते थे, यूपी की भाजपा सरकार ने उन्हें कानून का मतलब समझा दिया है. हम यूपी में बदलाव के लिए खुद को खपा रहे हैं, वो आपसे बदला लेने की ठानकर बैठे हैं. इन लोगों ने जिन्हें टिकट दिया है, वो इसका एक और सबूत है. ये बदला लेना ही हमेशा से उनकी सोच रही है. उन्होंने कहा कि हमारा काम और उनके कारनामे, उनकी कारस्तानी, देखकर इस बार भी यूपी की जनता, भाजपा को भरपूर आशीर्वाद देने जा रही है और इसमें भी जो हमारे फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं, वो खुलकर भाजपा के साथ हैं.
वेस्ट यूपी में पहले चरण में हो रहा है मतदान
यूपी के पहले चरण में पश्चिमी यूपी से चुनाव शुरू हो रहा है और बीजेपी आज की वर्चुअल रैली के जरिए सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत और गौतमबुद्धनगर के मतदाताओं से संपर्क साध रही है. इस रैली को लेकर पार्टी ने बड़ी तैयारियां की गई हैं और रैली का प्रसारण इन जिलों की 21 विधानसभाओं में किया जा रहा है.