किसी ने बताया दूरदर्शी तो किसी ने समावेशी, जानें सरकार के बजट पर सत्ता पक्ष के नेताओं की राय
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट पेश किया. यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट है. यह बजट कोरोना महामारी की तीसरी लहर और पांच राज्यों में होने वाले चुनावों से पहले पेश हुआ है. इसलिए इसका महत्व और बढ़ जाता है. वित्त मंत्री ने इस दौरान रोजगार, मकान और शिक्षा आदि के संबंध में कई बड़ी घोषणाएं कीं. वित्त मंत्री के इस बजट को सत्ता पक्ष से जुड़े नेताओं ने जमकर सराहा है. इसमें गृह मंत्री अमित शाह , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर जैसे कई नेताओं के नाम शामिल हैं.
अमित शाह ने आम बजट को बताया ‘दूरदर्शी’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को संसद में पेश किए गए वर्ष 2022-23 के आम बजट को ‘दूरदर्शी’ करार दिया और दावा किया यह यह भारत की अर्थव्यवस्था का ‘स्केल’ बदलने वाला साबित होगा. बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की सराहना करते हुए शाह ने कहा कि यह बजट भारत को ‘आत्मनिर्भर’ बनाने के साथ ही स्वतंत्रता के 100वें वर्ष के नए भारत की नींव डालेगा.
मोदी सरकार द्वारा लाया गया ये बजट, एक दूरदर्शी बजट है, जो भारत की अर्थव्यवस्था का स्केल बदलने वाला बजट साबित होगा।
ये बजट भारत को आत्मनिर्भर बनाने के साथ स्वतंत्रता के 100वें वर्ष के नए भारत की नींव डालेगा। इसके लिए @narendramodi जी और @nsitharaman जी का अभिनंदन करता हूँ।
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) February 1, 2022
उन्होंने कहा, बजट का आकार बढ़ाकर 39.45 लाख करोड़ करना, कोरोना काल में भी भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था को दर्शाता है. राजकोषीय घाटे का लक्ष्य 6.9 प्रतिशत से घटाकर 6.4 प्रतिशत करना बहुत बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत राजकोषीय घाटे को चार प्रतिशत से नीचे लाने में सफल होगा.
बजट का आकार बढ़ाकर 39.45 लाख करोड़ करना, कोरोनाकाल में भी भारत की तेज़ी से बढती अर्थव्यवस्था को दर्शाता है।
Fiscal deficit का लक्ष्य 6.9% से घटाकर 6.4% करना बहुत बड़ी उपलब्धि है, मुझे विश्वास है कि @narendramodi के नेतृत्व में भारत fiscal deficit को 4% से नीचे लाने में सफल होगा।
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) February 1, 2022
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा सहित कई क्षेत्रों में रिसर्च और विकास के लिए पर्याप्त राशि आवंटित की गई है. आरएंडडी बजट का 25 प्रतिशत स्टार्टअप और निजी संस्थाओं के लिए आरक्षित करने का प्रस्ताव एक उत्कृष्ट कदम है.
Substantial amounts have been allocated towards Research and Development in several sectors including Defence.
The proposal to reserve 25 percent of the R&D Budget for Startups and Private entities is an excellent move.
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) February 1, 2022
इस बार के बजट को लेकर केंद्रीय मंत्री किरेन रीजिजू बोले कि यह बहुत अच्छा बजट है. यह एक बहुत ही समावेशी बजट है जो गरीब, ग्रामीण और सीमावर्ती क्षेत्रों और पूर्वोत्तर में रहने वाले लोगों सहित समाज के हर वर्ग के हितों का ख्याल रखता है.
This is a very good Budget. It is a very inclusive Budget that takes care of the interests of every section of society including the poor, rural & border areas, and the people living in the Northeast: Union Minister Kiren Rijiju pic.twitter.com/hwrNFV9up7
— ANI (@ANI) February 1, 2022
भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर बोले कि यह आम आदमी के लिए बहुत अच्छा बजट है. इन्फ्रास्ट्रक्चर में 35 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, जो अर्थव्यवस्था को स्वचालित रूप से गति प्रदान करेगा. यह एक बूस्टर शॉट है जो देश के पैसे को देश में रखते हुए देश में विनिर्माण को गति देगा.
This is a very good budget for the common man… with an increase of 35% in infrastructure, to automatically accelerate the economy. It's a booster shot that will pace up manufacturing in the country, keeping the country's money in the country: BJP MP Rajyavardhan Singh Rathore pic.twitter.com/8B6OsDtYNs
— ANI (@ANI) February 1, 2022
पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने बजट को लेकर कहा कि यह एक ऐसा बजट है जो पूंजीगत व्यय पर जोर देता है. इससे निवेश जीडीपी विकास को आगे बढ़ाएगा. यह एक अपस्फीतिकारी बजट है और इससे महंगाई पर नियंत्रण रहेगा. इसके परिणामस्वरूप जबरदस्त रोजगार पैदा होगा.
It's a pro-growth Budget that emphasizes capital expenditure, the virtuous investment cycle that'll power GDP growth forward. It is a deflationary Budget. It will keep inflation under control. As a result of that there will tremendous job creation: Former MoS Finance Jayant Sinha pic.twitter.com/MQN9NHXUmK
— ANI (@ANI) February 1, 2022