पाक-चीन बॉर्डर के हालातों को लेकर भारतीय सेना के शीर्ष अधिकारियों की बैठक, सीमा विवाद सुलझाने पर चर्चा
भारत और चीन पिछले लगभग दो वर्षों से सैन्य गतिरोध को सुलझाने में लगे हुए हैं और इस मुद्दे को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने के प्रयास किए जा रहे हैं. हालांकि, सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है और हाल ही में सेना प्रमुख ने स्पष्ट रूप से कहा था कि युद्ध की स्थिति में भारत की जीत होगी. सेना के शीर्ष अधिकारी आज की बैठक में सैन्य सचिव की शाखा से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे.
साल 2020 में गलवान में भारतीय सेना और चीनी सैनिकों की झड़प
बैठक के दौरान सेना कमांडरों को चीन सीमा की स्थित के बारे में जानकारी दी जाएगी और अन्य हालातों को लेकर भी चर्चा होगी. साल 2020 में गलवान में हुई हिंसक झड़प के बाद ही भारत और चीन के हालात सामान्य नहीं हैं. इस झड़प में दोनों देशों के सैनिक शहीद हुए थे. इसके बाद से ही सीमा पर दोनों देशों ने अपने सैनिकों और हथियारों की तैनाती में बढ़ोतरी कर दी गई है. हालात को सामान्य बनाने के लिए अभी तक भारत और चीन के सैन्य अधिकारियों के बीच कई दौर की बातचीत भी हो चुकी है.
सेना प्रमुख ने ऑस्ट्रेलियाई सेना के प्रमुख से की बात
जानकारी के अनुसार सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई सेना के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रिक बर्र से फोन पर द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को लेकर बातचीत की थी. जिसके बाद सेना ने ट्वीट किया कि ‘जनरल एमएम नरवणे ने ऑस्ट्रेलियाई सेना के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रिक बर्र के साथ द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के मुद्दे पर चर्चा की गई है’. जून 2020 में दोनों देशों ने अपने संबंधों को और मजबूत करते हुए इसे व्यापक रणनीतिक साझेदारी में बदल दिया था.