क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक शुरू, एस जयशंकर ने कहा- इस संगठन ने किया अच्छा काम, हमारे संबंध हुए मजबूत

Quad-1

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में क्वाड (Quad) विदेश मंत्रियों की बैठक शुरू हो गई है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने इसकी जानकारी दी है. इस बार क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया कर रहा है. क्वाड विदेश मंत्रियों की ये चौथी बैठक है. इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन,ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मारिस पायने, जापान के विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी,अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ हिस्सा लिया है.

इस बैठक में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन भी मौजूद हैं. बैठक की शुरुआत करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने क्वाड देशों के बीच के रिश्तों की प्रशंसा की. जयशंकर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि क्वाड ने बहुत अच्छा काम किया है, क्योंकि हमारे द्विपक्षीय संबंध बहुत मजबूत रहे हैं. निश्चित रूप से, मुझे उम्मीद है कि हमारे द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति क्वाड के रूप में अच्छी तरह से होगी.’ बैठक के दौरान, जापानी विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी (Yoshimasa Hayashi) ने कहा कि जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा इस साल की पहली छमाही में क्वाड नेताओं की दूसरी व्यक्तिगत बैठक की मेजबानी करने के लिए इच्छुक हैं.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने क्या कहा?

वहीं, एस जयशंकर ने आगे कहा, ‘सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति जो बाइडेन और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने साथ मिलकर क्वाड के विजन को लेकर हमारा मार्गदर्शन किया. मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम सब काम पर हैं. मुझे लगता है कि आज की बैठक हमें यह समीक्षा करने का अवसर देती है कि हमने उस पर कितनी प्रगति की है.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि क्वाड ने बहुत अच्छा काम किया है. इसका एक वजह यह है कि हमारे द्विपक्षीय संबंध बहुत मजबूत रहे हैं. निश्चित रूप से, मुझे उम्मीद है कि हमारे द्विपक्षीय संबंधों में जैसी प्रगति हुई है, वैसी ही क्वाड में भी होगी.’

एंटनी ब्लिंकन ने क्या कहा?

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन क्वाड की बैठक के दौरान कहा, ‘लोग स्वतंत्र रूप से रहने के लायक हैं. सभी देशों को जिन्हें वे चुनते हैं, उनके साथ स्वतंत्र रूप से काम करने और एक-दूसरे के साथ जुड़ने की स्वतंत्रता है. हम एक साथ यह प्रदर्शित कर सकते हैं कि हम अपने सभी लोगों को लाभ पहुंचाने में प्रभावी हैं.’ उन्होंने कहा, ‘जब हम एक साथ होते हैं, तो मेरे लिए यह बहुत ही हैरानी वाली बात होती है. क्वाड उन देशों का एक समूह है, जो किसी के खिलाफ होने के लिए साथ नहीं आया है, बल्कि जैसे हम हैं, उसे लेकर हम साथ आए हैं. यह सरल रूप में स्वतंत्र और खुला हिंद-प्रशांत है.’

मारिस पायने ने क्या कहा?

ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मारिस पायने ने कहा, ‘अब हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि एक समूह के रूप में क्वाड ने इस क्षेत्र में हमारी प्रतिबद्धता पर 50 करोड़ से अधिक वैक्सीन वितरित किए हैं. हिंद-प्रशांत क्षेत्र में ये साझेदारियां बहुत, बहुत महत्वपूर्ण हैं.’ उन्होंने कहा, ‘आज दोपहर हमारे पास एक बहुत बड़ा काम है. हमारे पास चर्चा करने के लिए बहुत कुछ है. इसमें महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजी के मुद्दों को संबोधित करने वाली हमारी समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद का मुकाबला, क्षेत्र में जलवायु परिवर्तन पर एक साथ काम करने के हमारे प्रयास और सबसे जरूरी रूप से वैक्सीन की वितरण.’

क्वाड के इतर भारत-अमेरिका ने की बैठक

वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन क्वाड से एक द्विपक्षीय वार्ता कर रहे हैं. एस जयशंकर ने कहा, ‘क्वाड में हमने बहुत प्रगति की है और इसका बहुत बड़ी वजह ये भी है कि हम सभी ने उस पर बहुत समय, ऊर्जा और ध्यान दिया है. हमने इसे ठोस कार्रवाई योग्य प्रस्तावों में बनाया है जिस पर हमारी टीमों ने काम किया है. इसका एक बड़ा हिस्सा यह है कि हमारे मजबूत द्विपक्षीय संबंध हैं.’

उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से, हमारे लिए इस सदी में भारत-अमेरिका के बदलते संबंध वास्तव में एक बहुत ही परिभाषित विकास रहा है. इसलिए, मैं आज आपके साथ बैठने और हमारे संबंधों को देखने के अवसर का स्वागत करता हूं और देखता हूं कि हम इसे सकारात्मक दिशा में कैसे आगे ले जाना जारी रख सकते हैं.’ दूसरी ओर, क्वाड की बैठक खत्म होने के बाद चारों विदेश मंत्रियों की आस्ट्रेलिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होगी.

You may have missed