पीएम मोदी आज वन ओशन समिट को करेंगे संबोधित, कई देशों के बड़े नेता ले रहे हैं हिस्‍सा

modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वन ओशन समिट के उच्चस्तरीय सत्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का यह संबोधन दोपहर करीब 2:30 बजे एक वीडियो संदेश के जरिए होगा। इस शिखर सम्मेलन को जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम, दक्षिण कोरिया, जापान, कनाडा सहित कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष संबोधित करेंगे।

वन ओशन समिट का आयोजन फ्रांस द्वारा संयुक्त राष्ट्र और विश्व बैंक के सहयोग से फ्रांस के ब्रेस्ट में 9-11 फरवरी के दौरान किया जा रहा है। इस शिखर सम्मेलन का मकसद अंतरराष्ट्रीय समुदाय को स्वस्थ एवं समावेशी समुद्री इकोसिस्टम के संरक्षण और समर्थन की दिशा में ठोस कार्रवाई करने के लिए प्रेरित करना है।  सम्मेलन में मोदी इस बारे में अपने विजन से दुनिया को अवगत कराएंगे।

आपको बता दें कि पिछले दिनों भारत और यूरोपीय संघ  ने आनलाइन माध्यम से हुई बैठक में क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के आधार पर हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एक स्वतंत्र, खुले और नियम-आधारित समुद्री व्यवस्था के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई थी। इस बैठक में दोनों पक्षों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र के घटनाक्रम पर चर्चा की थी। इस बैठक के बाद जारी बयान के मुताबिक सभी पक्ष सहमत हैं कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एक स्वतंत्र समुद्री व्यवस्था होनी चाहिए।

You may have missed