गंगाघाटी से लेकर यमुनाघाटी तक संजय डोभाल के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब

sanjay dobhal

यमनोत्री। निर्दलीय प्रत्याशी संजय डोभाल का यमुनोत्री विधान सभा में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान जारी है। प्रचार के अंतिम पड़ाव के दौरान उन्होंने शनिवार को चिन्यालीसौड़ नगरपालिका क्षेत्र में जनसम्पर्क किया और स्थानीय लोगों से चुनाव चिह्न कप-प्लेट पर मतदान करने की अपील की। भ्रमण के दौरान संजय डोभाल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र का विकास करना है। क्षेत्र में लचर स्वास्थ्य सेवायें, बदहाल सड़कें एवं स्थानीय युवाओं को रोजगार मुहैया कराना उनकी पहली प्राथमिकताओं में होगा।

वहीं शुक्रवार को उन्होंने खरसाली से जनसंपर्क अभियान शुरू किया। इसके बाद उन्होंने खरसाली वाडिया गांव, राना गांव में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क किया। गुरुवार को निर्दलीय प्रत्याशी संजय डोभाल ने भारी बारिश के बीच में पैंथर, जिव्या, तराकोट, उपरिकोट, रमोली, दारगढ़, बदालडा, रमोली, टीपरी, उड़़खोला एवं सूरी सहित कई गांव में जनसंपर्क किया और स्थानीय लोगों से चुनाव चिह्न कप-प्लेट पर मतदान करने की अपील की।

संजय डोभाल साल 2017 में कांग्रेस के टिकट पर विधायक का चुनाव लड़ चुके हैं। मोदी लहर के चलते वे भाजपा के उम्मीदवार से हार गये थे। इस बार भी वे यहां से कांग्रेस से तैयारी में जुटे हुए थे लेकिन पार्टी ने कुछ दिन पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण को टिकट दे दिया। जिससे नाराज संजय डोभाल ने निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने का फैसला लिया।

यमनोत्री विधान सभा में निर्दलीय प्रत्याशी संजय डोभाल के साथ जनता हुजूम उमड़ रहा है। यमनोत्री विधान सभा में गंगा घाटी हो या फिर यमुना घाटी संजय डोभाल जिस क्षेत्र में भी चुनाव प्रचार में जा रहे हैं। उनका आम जनता का अपार जनसमर्थन मिल रहा है।

You may have missed