सोमवार को आचार संहिता उल्लंघन के 203 मुकदमें दर्ज, उल्लंघन में देहरादून रहा सबसे आगे

cec

देहरादून। सोमवार को उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के लिए 82 लाख मतदाताओं ने प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद कर दिया। पूरे प्रदेश में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ, लेकिन कई जगहों से आचार संहिता के उल्लंघन के मामले भी आये हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने जानकारी दी कि मतदान के दिन सोमवार को कुल 203 मुकदमे आचार संहिता उल्लंघन के दर्ज किए गए। इनमें कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करना, गाड़ी का मिस यूज, पब्लिक मीटिंग करना और अवैध तरीके से कैश आदि रखने के मामले भी हैं। आचार संहिता के उल्लंघन के सबसे ज्यादा मामले देहरादून में दर्ज किये गये है।

जिलेवार आचार सहिंता के उल्लंघन के मामले

चमोली में 5, देहरादून में 51, हरिद्वार में 32, पौड़ी में 9, पिथौरागढ़ में 11, उधम सिंह नगर में 47, चंपावत में 3, रुद्रप्रयाग में 4, उत्तरकाशी में 9, नैनीताल में 24, अल्मोड़ा में 3, बागेश्वर में 1, तथा टिहरी में 4 मुकदमें दर्ज किए गए। हालांकि शिकायत प्राप्त होने की संख्या कहीं ज्यादा है पर जांच पड़ताल के बाद पूरे प्रदेश भर में आचार संहिता उल्लंघन के आज 203 मुकदमे दर्ज किए गए।

You may have missed