राजस्थान: रीट पर सड़क से सदन तक भारी हंगामा, सीबीआई जांच की मांग पर अड़ी बीजेपी का विधानसभा से बहिष्कार

rajasthan-assermbly

रीट परीक्षा में धांधली को लेकर राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन भी भारी हंगामा जारी है. वहीं बीजेपी आज सीबीआई जांच की मांग पर विधानसभा का घेराव भी कर रही है. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही बीजेपी ने सीबीआई जांच की मांग पर नारेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद प्रश्नकाल में भी बीजेपी विधायकों की तरफ से भारी हंगामा किया गया. स्पीकर से इजाजत नहीं मिलने के कारण बीजेपी विधायक वेल में आकर नारेबाजी करने लगे.

वहीं बीजेपी विधायकों के हंगामे पर स्पीकर सीपी जोशी ने कहा कि जिस मुद्दे पर सदन में एक बार चर्चा हो गई है उस पर फिर से चर्चा नहीं की जा सकती है. जोशी ने बीजेपी विधायकों से कहा कि आप संसदीय लोकतंत्र को कलंकित करने की परंपरा डाल रहे हैं ऐसे में मुझे कठोर फैसला लेना होगा.

बीजेपी ने किया विधानसभा का बहिष्कार

बीजेपी विधायकों ने विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ देर बाद अपनी मांग पर विरोध दर्ज करवाने के बाद सदन का बहिष्कार कर दिया. बता दें कि बीजेपी विधायक दल की बैठक में रीट मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति पहले ही बनाई जा चुकी थी. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी आज विधानसभा घेराव भी कर रही है जिसको लेकर बीजेपी के विधायक और सांसद सहित प्रदेश भर से हजारों कार्यकर्ता बीजेपी ऑफिस पहुंच चुके हैं. गौरतलब है कि बीजेपी ने सोमवार को भी सदन की कार्यवाही से बहिष्कार किया था.

वहीं सोमवार को पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध को तोड़ने के लिए विधानसभा में रीट धांधली मसले पर दो घंटे से अधिक बहस भी हुई थी जिसमें सरकार की ओर से मंत्री शांति धारीवाल और बीडी कल्ला ने पक्ष रखा तो वहीं बीजेपी की ओर से गुलाब चंद कटारिया और राजेंद्र राठौड़ ने सरकार को घेरा.

बीजेपी के उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि रीट में लीक का खेल सरकार की जानकारी में हुआ है जिसके खिलाफ बीजेपी सदन से लेकर सड़क पर विरोध प्रदर्शन करेगी.

विधानसभा में आज जवाब देंगे सीएम गहलोत

बता दें कि विधानसभा में आज राज्यपाल के अभिभाषण पर पांचवे दिन कार्यवाही चल रही है. मंगलवार को शाम तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस का जवाब देंगे. ऐसा माना जा रहा है कि सीएम रीट को लेकर बीजेपी की मांग पर अपनी बात रख सकते हैं हालांकि सरकार ने रीट में धांधली को लेकर सीबीआई जांच करवाने की मांग को खारिज कर दिया है.

You may have missed