वाराणसी में संत रविदास मंदिर में मत्था टेकने पहुंचे CM योगी; सत्संग में शामिल होकर लगाई हाजिरी; छका लंगर

yogi

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान होने के लिए कुछ ही दिन शेष बचे हुए है. इसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. ऐसे में संत रविदास की जयंती पर उनकी जन्‍मस्‍थली वाराणसी में बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाई जा रही है. जहां आज बुधवार की सुबह-सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी वहां पहुंचकर संत दरबार में अपनी हाजिरी लगाई. इसके बाद पूजा-अर्चन करने बाद उन्‍होंने मंदिर के लंगर भवन में बैठकर लंगर भी छका. बता दें कि सीएम योगी के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के भी पहुंचने का कार्यक्रम तय है.

वहीं, वाराणसी में स्थित संत रविदास मंदिर में सीएम योगी ने सबसे पहले संत रविवाद की प्रतिमा के सामने माथा टेका और पूजा-अर्चना की. हालांकि इसके बाद उन्होंने कुछ देर तक साधु-संतों से बातचीत हुई. इसके बाद योगी आदित्यनाथ वहां से सीधे मंदिर के लंगर भवन पहुंचे. जहां उन्‍होंने संत रविदास की जंयती के मौके पर जाकर लंगर चखा. लंगर चखने के बाद सीएम योगी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश और देशवासियों को रविदास जयंती की बधाई दी. उन्‍होंने कहा कि उनकी सरकार यहां के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

यह हमारा सौभाग्य है कि सदगुरु यहां पैदा हुए- CM योगी

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने दर्शन-पूजन के बाद कहा कि आज माघी पूर्णिमा है. संत शिरोमणि का आज जन्मदिन भी है, इस दौरान उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि उनका जन्म काशी की पवित्र धरती सीरगोवर्धनपुर में हुआ है.आज यहां लाखों श्रद्धालु सदगुरु महाराज के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट कर रहे हैं. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सदगुरू महाराज के विचारों के अनुरूप सबका साथ, सबका विश्वास और सबके प्रयास की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का काम हो रहा है. इसके पीछे सदगुरु संत रविदास महाराज की प्रेरणा है. उन्होंने बताया कि महान संत ने उस काल में काशी की धरती से जो संदेश दिया वह आज भी हमें प्रेरणा और ऊर्जा देता है. मन चंगा तो कठौती में गंगा की बात आज भी प्रत्येक भारतीय को प्रेरणा देती है.

CM योगी ने ट्वीट कर दी थी जानकारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर काशी जाने की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा कि आज मैं वाराणसी के सीरगोवर्धनपुर में पूज्य संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होऊंगा. वहीं, प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में बीजेपीकी डबल इंजन की सरकार उनकी पावन जन्मस्थली के समग्र विकास हेतु पूरी तन्मयता से कार्य कर रही है.