September 22, 2024

भूकंप के झटकों से कांपा लद्दाख, रिक्टर स्केल पर 4.3 रही तीव्रता

लद्दाख में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर सिस्मोलॉजी के मुताबिक आज सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र करगिल से करीब 150 किमी दूर, धरती के 10 किलोमीटर नीचे था।

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। भूवैज्ञानिकों के मुताबिक बार-बार इस तरह का भूकंप का आना सही नहीं है। यह खतरे का सबब बन सकता है। पिछले एक महीने की ही बात करें तो जम्मू-कश्मीर व लद्दाख में छह से अधिक बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं और इनकी तीव्रता 3 से 4 के बीच मापी गई है। भूगर्भशास्त्रियों की मानें तो बार-बार इस तरह के भूकंप के आने से बड़े भूकंपों का खतरा बढ़ जाता है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com