भारत में आए कोरोना के 14,148 नए मामले, 302 लोगों की गई जान
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के 14,148 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही दैनिक सकारात्मकता दर 1.28% हो गई है, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.80 प्रतिशत दर्ज की गई। लगातार 18 दिनों से दैनिक कोविड-19 मामले एक लाख से नीचे बने हुए हैं।
देश में पिछले 24 घंटों में कुल 30,009 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए, कुल रिकवरी दर लगभग 98.46% प्रतिशत हो गई है और कुल सही होने वाले लोगों की तादाद 4,22,19,896 तक पहुंच गई।
भारत में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामले दो लाख से घटकर 1,48,359 (0.35%) हो गए हैं, जो आज मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है।
देश में अब मरने वालों का कुल आंकड़ा 5,12,924 है, जबकि मामले की मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गई। भारत में, कोविड महामारी के कारण पहली मौत मार्च 2020 में हुई थी।
वहीं देश में 1,76,52,31,385 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है, जिसमें से 30,49,988 लोगों का टीकाकरण किया गया है।