श्रीनगर में सफाई-व्यवस्था ध्वस्त, वेतन ना मिलने पर हड़ताल पर हैं सफाईकर्मी
श्रीनगर। पौड़ी जनपद के श्रीनगर में सफाई कर्मियों के हड़ताल पर जाने से शहर की सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। शहरभर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। ऐसे में शहर को साफ करने के लिए स्थानीय लोग और व्यापार सभा आगे आई है। उनसे साथ पूर्व सैनिक शहर की सफाई में जुटे हुए हैं।
नगर पालिका श्रीनगर के सफाई कर्मियों को बीते दो महीने से वेतन नहीं मिला है। वेतन की मांग को लेकर सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं। जिससे पूरा शहर कूड़े के ढेर में बदल गया है। स्थानीय लोग कूड़े के उठने वाली दुर्गंध से परेशान हैं। वहीं, सड़कों पर बिखरे कूड़े में लोग फिसलकर चोटिल हो रहे हैं।