September 22, 2024

नरेन्द्रनगर डिग्री कालेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम

नरेंद्र नगर: धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर टिहरी गढ़वाल टिहरी गढ़वाल मैं भौतिक विज्ञान विभाग तथा महाविद्यालय नवाचार क्लब के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं राष्ट्रीय विज्ञान दिवस प्रतिवर्ष 28 फरवरी को मनाया जाता है इस दिन सर सी वी रमन द्वारा रमन प्रभाव की खोज हुई थी और इस उपलब्धि के लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार भी प्राप्त हुआ जो विज्ञान के क्षेत्र में भारत को प्राप्त प्रथम नोबेल है प्रतिवर्ष विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इस दिवस के लिए एक निश्चित विषय वस्तु का निर्धारण किया जाता है इस वर्ष की विषय वस्तु Integrated Approach in S&T for sustainable future है

महाविद्यालय मैं उपर्युक्त विषय वस्तु पर ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित हुआ है. दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन 26 फरवरी 2022 को महाविद्यालय स्तर पर पोस्टर निबंध भाषण क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमें महाविद्यालय नवाचार क्लब सक्रिय भूमिका निभा रहा है

कार्यक्रम के दूसरे दिन 28 फरवरी 2022 को राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर तथा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर चमोली उत्तराखंड द्वारा संयुक्त रुप से एक राष्ट्रीय स्तर के वेबीनार का आयोजन सुनिश्चित हुआ है जिसमें विभिन्न राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय संस्थानों से विषय विशेषज्ञ विज्ञान से जुड़े बहुआयामी विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे विस्तृत जानकारी के लिए वेबीनार का कार्यक्रम संलग्न है जिसमें कार्यक्रम हेतु रजिस्ट्रेशन लिंक भी सन्निहित है

कार्यक्रम संयोजक डॉ रश्मि उनियाल के अनुसार वेबीनार के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य सुदूरवर्ती स्थानों में विद्यार्थियों तक विज्ञान के प्रति जिज्ञासा को जागृत करने का प्रयास करना है


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com