यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने का सिलसिला जारी: दिल्ली पहुंची आठवीं फ्लाइट

5904c678cda723c39fee32bff4ad4f3e_342_660

रूस और यूक्रेन के बीच जारी भीषण जंग आज छठे दिन भी जारी है। इस बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए लगातार ‘ऑपरेशन गंगा’ चलाया जा रहा है। यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के इस अभियान को और तेज कर दिया गया है। मंगलवार तड़के 216 भारतीयों के साथ हंगरी के बुडापेस्ट से दिल्ली के लिए 8वीं उड़ान रवाना की गई। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सबकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए हमारे प्रयास जारी हैं।

वहीं, दूसरी ओर मंगलवार सुबह एयर इंडिया की सातवीं फ्लाइट 182 भारतीय नागरिकों को लेकर रोमानिया के बुखारेस्ट से मुंबई पहुंची है।

बता दें कि बीते दिन बुडापेस्ट से छठी फ्लाइट 240 भारतीय नागरिकों को लेकर दिल्ली पहुंची जिसकी जानकारी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “बुडापेस्ट से छठी ऑपरेशन गंगा उड़ान, 240 भारतीय नागरिकों की दिल्ली वापसी। निकासी के प्रयास  सतत दृढ़तर।”

सरकार के इस ऑपरेशन के तहत अब तक 1100 से ज्यादा भारतीयों को भारत वापस लाया जा चुका है। वहीं, सरकार ने एक और अहम फैसला लेते हुए यूक्रेन के पड़ोसी देशों में चार केंद्रीय मंत्रियों को भेजने का निर्णय लिया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिराधित्य सिंधिया, किरण रिजिजू वीके सिंह और हरदीप सिंह पुरी को भारतीयों की मदद की जिम्मेदारी दी गई है। ज्योतिराधित्य सिंधिया रोमानिया और मोलदोवा, किरण रिजिजू स्लोवाकिया, हरदीप सिंह पुरी हंगरी और जनरल (रि) वीके सिंह पोलैंड जाएंगे।

You may have missed