1 मार्च से बढ़ गए इन सामानों के दाम, घर के बजट पर दिखेगा असर
आज से नए महीने की शुरुआत हुई है. रोजमर्रा की कई महत्वपूर्ण चीजों के दाम आज से बढ़ गए हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने आज से कमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम बढ़ा दिए हैं. 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम आज से 105 रुपए बढ़ गए हैं. 14 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है. इसके अलावा अमूल दूध ने प्रति लीटर 2 रुपए की बढ़ोतरी की है. देश की बड़ी एफएमजीसी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ने फरवरी में अपने प्रोडक्ट्स के दाम में दो बार बढ़ोतरी की है. इस महीने में आपके घरेलू बजट पर बढ़ी कीमत का असर दिखाई देगा. नया प्रोडक्ट महंगा मिलेगा.
कीमत में 105 रुपए के उछाल के बाद नई दिल्ली में 19.2 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की नई दर 2,012 रुपए हो गई. नई कीमतें 1 मार्च 2022 से लागू हो गई हैं. 5 किलो के सिलिंडर की कीमत में भी 27 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. अब दिल्ली में 5 किलो के सिलिंडर की कीमत 569 रुपए होगी. बता दें कि पिछले महीने यानी फरवरी 2022 में कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमतों में 91.50 रुपए की कटौती हुई थी. 14 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ था.
कमर्शियल गैस सिलिंडर का नया रेट
दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस की कीमत 105 रुपए बढ़कर 2,012 रुपए हो गई है. पहले कीमत 1,907 रुपए थी. कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलिंडर का भाव 108 रुपए चढ़कर 2,095 रुपए हो गई. पहले इसकी कीमत 1,987 रुपए थी. मुंबई में कमर्शियल गैस की 1963 रुपए हो गई. पहले कीमत 1857 रुपए थी. यहां 106 रुपए का इजाफा हुआ है. वहीं चेन्नई में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलिंडर का भाव 2145.5 रुपए हो गया. यहां 65 रुपए की कटौती हुई है. पहले कीमत 2080.5 रुपए थी.
अमूल दूध 2 रुपए महंगा हुआ
गुजरात आधारित डेयरी ब्रांड अमूल ने अपने प्रोडक्ट के दाम में 2 रुपए की बढ़ोतरी की है. नया रेट पूरे देश में लागू होगा और यह आज से लागू हो रहा है. इससे पहले जून 2021 में अमूल ने कीमत में 2 रुपए की बढ़ोतरी की थी. चालू वित्त वर्ष में यह दूसरी बढ़ोतरी है. गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद और सौराष्ट्र के बाजारों में अमूल गोल्ड की कीमत 30 रुपए प्रति 500 मिलीलीटर, अमूल ताजा की कीमत 24 रुपए प्रति 500 मिलीलीटर और अमूल शक्ति की कीमत 27 रुपए प्रति 500 मिलीलीटर हो गई है.
रोजमर्रा की चीजें 9 फीसदी तक महंगी हुईं
फरवरी महीने में आम आदमी को महंगाई का जोरदार झटका लगा है. देश की बड़ी एफएमजीसी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) ने फरवरी में लाइफबॉय, लक्स और पीयर्स साबुन के अलावा सर्फ एक्सेल मैटिक, कम्फर्ट फैब्रिक कंडीशनर, डव बॉडी वॉश जैसे ब्रांडों की स्टॉक कीपिंग यूनिट्स की कीमतों में और बढ़ोतरी की है. सोमवार को ब्रोकरेज एडलवाइस सिक्योरिटीज ने कहा कि उसके चैनल चेक के अनुसार, एचयूएल के होम और पर्सनल केयर कैटेगरी में कीमतें 1-9 फीसदी तक बढ़ गई हैं. फरवरी महीने में एचयूएल (HUL) द्वारा कीमतों में यह दूसरी बढ़ोतरी है.