अचानक ब‍िगड़ी तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव की तबीयत, चेकअप कराने के ल‍िए पहुंचे अस्‍पताल

trs chandrasekhar

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की शुक्रवार को अचानक तबीयत ब‍िगड़ गई है, ज‍िसके बाद वह चेकअप कराने के ल‍िए एक कॉरपोरेट अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बाएं हाथ में तेज दर्द की शिकायत की थी. इस पर मुख्‍यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने कहा है कि सीएम चंद्रशेखर राव स्वास्थ्य जांच के लिए यशोदा अस्पताल गए हैं, जहां डॉक्टर उनका दिल से संबंधित एंजियोग्राम टेस्ट कर रहे हैं. डॉक्टरों ने कहा है कि उनका सीटी स्कैन और एंजियोग्राम चल रहा है. पता चला है कि सीएम केसीआर ने यादाद्री का दौरा तबीयत खराब होने की वजह से रद्द कर दिया था.

डॉक्‍टरों ने बताया कि उनकी पिछले दो दिनों से तबीयत खराब है. यशोदा अस्पताल के एमडी डॉ एमवी राव ने कहा कि वर्तमान में सभी टेस्‍ट सामान्य जांच के तहत किए जाएंगे और सीएम केसीआर अच्छे स्थित‍ि में हैं. रिपोर्ट मिलने के बाद उनकी हेल्‍थ की पूरी जानकारी सामने आएगी. पता चला है कि सीएम केसीआर हाल ही में कई दौरों में व्यस्त रहे हैं.

सीएम के पर्सनल डॉक्‍टर ने क्‍या कहा

सीएम चंद्रशेखर राव के पर्सनल डॉक्‍टर एमवी राव ने कहा हम हर साल फरवरी में सीएम केसीआर की नियमित जांच करते हैं. इस समय उनका बायां हाथ और बायां पैर थोड़ा दर्द कर रहा है. हम प्रिवेंटिव चेकअप के तहत कुछ और टेस्ट कर रहे हैं. हम मुख्‍यमंत्री का स्कैन और कार्डियक एंजियोग्राम कर रहे हैं. हम इसकी रुटीन चेकअप के तहत जांच कर रहे हैं. हम देखेंगे कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर क्या-क्‍या करना है. इस समय सीएम की हालत स्थिर है और यह सिर्फ एक प्रिवेंटिव चेकअप है.

कुछ द‍िन पहले किया था मुंबई, द‍िल्‍ली और झारखंड दौरा

फेडरल फ्रंट के गठन के हिस्से के रूप में सीएम केसीआर ने कुछ दिन पहले मुंबई, दिल्ली और झारखंड का दौरा किया था. तब गलवान घाटी में शहीद हुए दो जवानों के परिवारों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई थी. दिल्ली जाते समय भी उनकी आंखों की जांच कराई गई थी. हालांकि, अधिकारियों के साथ कई दौरों और समीक्षाओं के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि केसीआर तनाव के कारण बीमार हो गए हैं.

You may have missed