‘खाली पदों पर भर्ती, गन्ना किसानों को 14 दिनों में भुगतान’, योगी सरकार 2.0 की पहली कैबिनेट में हो सकते हैं ये बड़े फैसले
उत्तर प्रदेश में शानदार विजय के बाद योगी सरकार पार्ट-2 की पहली कैबिनेट बैठक में ही संकल्प पत्र में शामिल वादों पर अमल करने की तैयारी होगी. शासन ने तुरंत अमल करने वाले कामों की सूची बनायी है. किसानों के छुट्टा पशुओं की समस्या पर शासन नए गो संरक्षण केंद्र खोलने और काऊ सफ़ारी जैसे विकल्पों पर विचार कर रहा है. गन्ना किसानों को 14 दिनों में भुगतान करने और समय ज़्यादा होने पर ब्याज सहित भुगतान करने का फ़ैसला लिया जा सकता है.
कई विभागों में ख़ाली पड़े पदों पर भर्तियों को लेकर भी पहली कैबिनेट में फ़ैसला लिया जा सकता है. इसके साथ ही, शासन स्तर पर इसको लेकर मंथन चल रहा है. इसके अलावा संकल्प पत्र में शामिल होली पर मुफ़्त सिलेंडर देने के वायदे को पूरा करने में जुट गयी है. यूपी में लगभग 1 करोड़ उज्जवला योजना के लाभार्थी है और इस योजना पर लगभग 1000 करोड़ का खर्चा आएगा.
पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ योगी की बैठक
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों में भाजपा गठबंधन को दो-तिहाई से ज्यादा सीटें मिली हैं और इसके साथ ही राज्य में पूरे 37 साल बाद किसी सीएम की अगुआई में दोबारा सरकार लौटी है. वहीं दूसरी तरफ सीएम योगी का पहला कार्यकाल समाप्त हो गया और उन्होंने औपचारिक तौर पर लखनऊ के राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना इस्तीफा सौंप दिया दिया.
शुक्रवार को इस्तीफा सौंपने से पहले सीएम ने ट्वीट के माध्यम से सभी निर्वाचित विधानसभा सदस्यों को बधाई दी और लखनऊ में कैबिनेट बैठक भी हुई. 2022 विधानसभा चुनाव जीतने के बाद यह योगी और सभी कैबिनेट मेंमर की पहली बैठक थी. मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, मंत्री लालजी टंडन और मंत्री अनिल राजभर भी मौजूद थे. माना जा रहा है कि बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं.
273 जीतों पर शानदार जीत
उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा ने दूसरी बार भारी बहुमत से जीत हासिल की है. इस बार के चुनाव परिणाम ने दिखा दिया कि राज्य की जनता सीएम योगी के काम से संतुष्ट है और एक बार फिर राज्य की कमान उनके हाथ में सौंपने तैयार है. भारतीय जनता पार्टी ने अपने सहयोगी दलों के साथ 273 सीटों पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत हासिल किया है. चुनाव परिणाम की बात करें तो एक तरफ जहां बीजेपी को 41.29 प्रतिशत वोट मिले तो वहीं समाजवादी पार्टी को 32.03 फीसदी मत हासिल हुए. जबकि बहुजन समाज पार्टी के पाले में 12.88 प्रतिशत वोट आए. समाजवादी पार्टी 111 सीटें जीतकर यूपी में मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई है.