शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 280 अंकों की बढ़त, निफ्टी में भी तेजी

sahre market

रूस और यूक्रेन के बीच 19 दिनों से जारी जंग के बीच ग्लोबल संकेतों के कमजोर होने के बावजूद इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार में रौनक देखी जा रही है। बाजार खुलने के साथ ही आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी है।

आपको बता दें कि ग्लोबल बाजार से संकेत ज्यादा अच्छे नहीं हैं और एशियाई बाजार भी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं पर भारतीय बाजार आज इससे अछूते नजर आ रहा है।

सप्ताह के पहले कारोबार दिन सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला है। सेंसेक्स 285 अंक यानी 0.51 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 55835 के स्तर पर खुला, वहीं निफ्टी 68 अंक यानी 0.41 फीसदी की उछाल के साथ 16698 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की।

बाजार खुलने के साथ लगभग 1594 शेयरों में तेजी आई, 513 शेयरों में गिरावट आई और 111 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। वहीं निफ्टी के 50 में से 28 शेयरों में ही तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार हो रहा है और 22 शेयर गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं।

आज पेटीएम के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है। पेटीएम का शेयर 12 फीसदी की गिरावट के साथ 700 रुपये से भी नीचे के सस्त पर है। दरअसल आरबीआई ने पेटीएम पर पिछले हफ्ते नए कस्टमर जोड़ने से रोकने का फैसला दिया है जिससे पेटीएम के शेयरों को लेकर लोगों का भरोसा डगमगाता दिख रहा है।

बैंक शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है, जिससे बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। डिजिटल कारोबार में राहत के बाद HDFC बैंक आज टॉप गेनर्स में है। आईटी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स भी हरे निशान में हैं। जबकि मेटल और एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं।

गौरतलब है कि बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर खुलकर दिनभर के कारोबार के बाद अंत में बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 86 अंकों की बढ़त के साथ 55550 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 35 अंकों की तेजी के साथ 16630 के स्तर पर बंद हुआ था।

You may have missed