देश की अर्थव्यवस्था के सामने बड़ी चुनौती, फरवरी में थोक महंगाई दर बढ़कर 13.11 फीसदी पर पहुंची

Shopping-Markets-in-Mumbai-

जिस बात की चर्चा हो रही थी, वह सामने है. फरवरी महीने के लिए महंगाई का आंकड़ा सामने आ गया है. फरवरी महीने में थोक महंगाई दर बढ़कर 13.11 फीसदी पर पहुंच गई जो जनवरी महीने में 12.96 फीसदी थी. फरवरी 2021 में थोक महंगाई दर महज 4.83 फीसदी थी. बढ़ती महंगाई सरकार, इकोनॉमी और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के लिए गंभीर चिंता का विषय है. अगले महीने रिजर्व बैंक मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक होने वाली है. उससे पहले 16 मार्च को अमेरिकी फेडरल रिजर्व इंट्रेस्ट रेट को लेकर बड़ा फैसला कर सकता है. महंगाई में तेजी से रिजर्व बैंक पर पॉलिसी में बदलाव का दबाव बढ़ेगा.

जनवरी महीने में थोक महंगाई दर 12.96 फीसदी थी और दिसंबर 2021 में यह 13.56 फीसदी थी. नवंबर में यह महंगाई 14.23 फीसदी थी. यह लगातार 11वां महीना है जब थोक महंगाई दर डबल डिजिट में रही है.

मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स सेगमेंट में रही है तेजी

WPI बास्केट में मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स का वेटेज 64.23 फीसदी है. फरवरी महीने में इस कैटिगरी में 9.84 फीसदी की तेजी रही जो जनवरी में 9.42 फीसदी थी. प्राइमरी आर्टिकल्स सेगमेंट में 13.39 फीसदी की महंगाई दर्ज की गई जो जनवरी में 13.87 फीसदी थी. फ्यूल एंड पावर सेगमेंट में 31.50 फीसदी की महंगाई दर्ज की गई जो जनवरी महीने में 32.27 फीसदी थी.

खुदरा महंगाई दर का हाल

जनवरी महीने में खुदरा महंगाई दर 6.01 फीसदी रही थी जो रिजर्व बैंक के छह फीसदी के अपर लिमिट के पार थी. यह सात महीने का उच्चतम स्तर था. दिसंबर में खुदरा महंगाई 5.59 फीसदी रही थी. यह पांच महीने का उच्चतम स्तर था. नवंबर में खुदरा महंगाई 4.91 फीसदी, अक्टूबर में 4.48 फीसदी रही थी. एक साल पहले दिसंबर 2020 में खुदरा महंगाई दर 4.59 फीसदी रही थी.

You may have missed