September 22, 2024

एनएसएस के स्वयंसेवियों ने पॉलीथीन उन्मूलन रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक

नरेन्द्रनगर। एनएसएस इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के पाचवे दिन आशा किरण सेवा आश्रम में स्वयसेवियों द्वारा फलाहार वितरण व स्वच्छता अभियान और नरेन्द्र नगर में सड़क सुरक्षा एवं पॉलिथीन उन्मूलन रैली निकालकर आमजन को जागरूक किया।

धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविधालय नरेन्द्र नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत पांचवे दिन को आशा किरण सेवा आश्रम नरेंद्र नगर में स्वयसेवियों द्वारा फलाहार वितरण एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय कुमार के निर्देशन में एनएसएस के स्वंय सेवियों द्वारा आशा किरण सेवा आश्रम में रहने वाले निराश्रित व्यक्तियों को फल तथा जूस के पैकट आदि का वितरण एवं जागरूकता रैली और स्वच्छता अभियान चलाया गया।

नरेन्द्र नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार द्वारा सड़क सुरक्षा एवं पॉलिथीन उन्मुलन जागरूकता रैली का शुभारम्भ किया गया। छात्र/ छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें स्वयं भी अपने जीवन में सड़क सुरक्षा नियमों को अपनाना चाहिए और साथ ही हमें समाज को भी जागरूक करना चाहिए। साथ ही कहा कि पलास्टिक पर्यावरण के लिए बहुत घातक है अतरू हम इसका कम से कम प्रयोग कर अपने पर्यावरण को बचा सकते है।

इसके पश्चात एनएसएस के स्वंय सेवियों द्वारा सड़क सुरक्षा को अपनाएं, जीवन को खुशहाल बनाएं, मत करो इतनी मस्ती, जिन्दगी नही है सस्ती एवं एक ही संकल्प हमारा, प्लास्टिक हटाना लक्ष्य हमारा, प्लास्टिक हटाओ, धरती बचाओ, प्लास्टिक हटाओ, जीवन बचाओ, के नारों के साथ जागरूकता रैली निकली गयी, जो कुम्हारखेडा से शुरू होकर तहसील से मुख्य बाजार होते हुए थाना नरेन्द्र नगर पर पहुँची, जहाँ रैली को थाने में तैनात शांति प्रसाद डिमरी एच एम् ने स्वयं सेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि सडक सुरक्षा के नियमों के प्रति स्वयं के साथ आमजन को भी जागरूक करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। साथ ही कहा कि जीवन अमूल्य है अतः हमें सडक सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से पालन करना चाहियें ताकि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकें।

इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ सपना कश्यप ने सभी स्वंय सेवियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि हमें सामाजिक कार्याे में भी बढ़चढ़ हिस्सा लेना चाहिए। इस मौके पर डॉ राजपाल रावत, डॉ संजय महार, डॉ सुधा रानी, डॉ हिमांशु जोशी, डॉ ईरा, डॉ जीतेन्द्र नौटियाल, डॉ शैलजा रावत, डॉ चंदा नौटियाल, डॉ रश्मि उनियाल, डॉ नताशा, डॉ सोनी तिलारा, डॉ सोनिया गंभीर, महावीर सिंह रावत, मुकेश रावत, अजय, भूपेंद्र, विशाल त्यागी, जयेन्द्र, मनीष कुमार, और थाने के सभी अधिकारी और कर्मचारी, एवं तानिया सजवान, सुनील भट्ट, शिवांग श्रीवास्तव, निकिता, अंकिता, सुमित, उषा, सिमरन, शिवम, तनवीर, नीरज, कार्तिक, आरती, नेहा, प्रिया, अंजली, निकिता आदि भी स्वयंसेवी उपस्थित रहे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com