उत्तराखण्डः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने दिया इस्तीफा

ganesh godiyal

देहरादून। उत्तराखण्ड से बड़ी खबर है। उत्तराखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में हुए विधान सभा चुनावों में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा चुनाव नतीजे आने के दिन ही वे इस्तीफा देना चाहते थे पर हाईकमान की आदेश की प्रतीक्षा में रूके हुए थे।

उन्होंने मंगलवार को दिल्ली पहुचकर उन्हें जैसे ही पता चला कि अन्य सभी राज्यों के जवाबदेह पदाधिकारियों से इस्तीफा मांगा गया तो उन्होंने भी अपना इस्तीफा सौंप दियाहै। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता के तौर पर वे संघर्ष करते रहेंगे।

मंगलवान को हुई बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधनी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के सभी प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा। उन्होंने कहा कि वे पीसीसी के पुनर्गठन के लिए अपना-अपना इस्तीफा दे।

You may have missed