दिल्ली से दोहा जा रही कतर एयरवेज फ्लाइट की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग, 100 से ज्यादा यात्री हैं सवार
दिल्ली से दोहा जाने वाली कतर एयरवेज की फ्लाइ्ट की कराची में इमरजेंसी लैंडिग कराई गई है। इस फ्लाइट में 100 से ज्यादा यात्री सवार हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है। खबर के मुताबिक कतर एयरवेज की उड़ान संख्या क्यूआर579 (QR579) को कुछ तकनीकी कारणों से कराची की तरफ मोड़ा गया है।
#UPATE | The incident is currently under investigation and a relief flight is being arranged to transport passengers onwards to Doha. We apologise for the inconvenience to our passengers who will be assisted with their onward travel plans: Qatar Airways
— ANI (@ANI) March 21, 2022
जानकारी के मुताबिक इस फ्लाइट ने दिल्ली से आज तड़के 3 बजकर 50 मिनट पर उड़ान भरी थी। इसके बाद सुबह साढ़े पांच बजे इसकी इमरजेंसी लैंडिग कराची में कराई गई। कतर एयरवेज ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि ‘हम अपने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं।’