चमोली एक्स-सर्विसेस लीग ने सीएम धामी को शुभकामनाएं दी

lt

देहरादून। जिला वरिष्ठ नागरिक संगठन चमोली एक्स-सर्विसेस लीग ने पुष्कर सिंह धामी को लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री चुने जाने पर पत्र प्रेषित कर बधाई और शुभकामनाएं दी है।

लेफ्टिनेंट कर्नल डीएस बर्तवाल (सेवानिवृत्त) अध्यक्ष जिला चमोली एक्स-सर्विसेज लीग ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक्स सर्विस मैन, वीर नारियों, पारिवारिक पेंशनभोगियों और सेवारत सैनिकों के परिवारों और जिले के वरिष्ठ नागरिकों की ओर पत्र भेजकर लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए शुभकानाएं दी है।

लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) बर्तवाल ने कहा कि युवा पुष्कर धामी के सीएम बनने से हम सभी को पूरी उम्मीद है कि कालेश्वर-कर्णप्रयाग में ईसीएचएस सीएसडी कैंटीन के लिए भूमि का जल्द हस्तांतरण हो जायेगा। गौरतलब है कि पिछले 18 सालों से इस मांग को उठाते आएं है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सीएम धामी इस दिशा में जल्द एक्शन लेंगे।

You may have missed