September 22, 2024

कांग्रेस नेता अकील अहमद पार्टी से छह साल के लिए निलम्बित

देहरादून। काग्रेस ने प्रदेश उपाध्यक्ष अकील अहमद को पार्टी से छह साल के लिए निलम्बित कर दिया है। अकील अहमद सहसपुर से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेसी है जिन्होंने मुस्लिम युनीवर्सिटी बनाने की मांग रखी थी। और यही बात कांग्रेस के लिए विधानसभा चुनाव में हार का बड़ा कराण मानी जा रही है।

मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर काफी लंबे समय से कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के बीच में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है जहां बीजेपी ने चुनाव में इस मुद्दे को भुनाने में कोई कमी नहीं रखी वहीं दूसरी ओर कांग्रेस का कहना है कि हमने कभी मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की बात नहीं की थी।

बता दें कि कांग्रेस नेता अकील अहमद सहसपुर से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन कांग्रेस ने सहसपुर से आर्येन्द्र शर्मा को टिकट दिया और अकील अहमद ने उसके बाद अपना एक मांग पत्र कांग्रेस के समक्ष रखा था जिसमें एक बिंदु मुस्लिम यूनिवर्सिटी का भी था। इसमें उन्होंने कहा था कि उत्तराखंड में एक मुस्लिम यूनिवर्सिटी भी बननी चाहिए।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com