केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले डा० धन सिंह, सहकारिता की योजनाओं पर की चर्चा

dr dhan singh

देहरादून। सहकारिता के क्षेत्र में राज्य में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति और भविष्य की योजनाओं को लेकर प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। डॉ0 रावत ने केन्द्रीय सहकारिता मंत्री को सहकारिता क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा किये गये कार्यों के बारे में जानकारी दी।

सूबे के सहकारिता, विद्यालयी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, उच्च शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने दिल्ली प्रवास के दौरान आज संसद भवन में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की।

डॉ0 रावत ने मीडिया को जारी एक बयान में कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री से शिष्टाचार भेंट के दौरान राज्य में सहकारिता के क्षेत्र में हुई प्रगति एवं भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना, ब्याज मुक्त ऋण योजना, राज्यभर में 670 पैक्स समितियों का कम्प्यूटरीकरण एवं गंगाजल अमृत योजना की प्रगति की जानकारी भी केन्द्रीय सहकारिता मंत्री को दी।

डॉ0 रावत ने कहा कि पैक्स समितियों के कंप्यूटराइजेशन मॉडल की केन्द्रीय सहकारिता मंत्री ने प्रशंसा की और इस मॉडल को देश अन्य राज्यों में भी अपनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सहकारिता के माध्यम से किसानों, महिलाओं एवं युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिये राज्य सरकार प्रयासरत है।