रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में फिर नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 4 फीसदी और CRR 3.35 फीसदी पर बरकरार
भारतीय रिजर्व बैंक ने आज अपनी नई क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान किया है। आरबीआई ने ब्याज दरों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया। लगातार 11वीं बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इससे पहले, रिजर्व बैंक ने आखिरी बार 22 मई 2020 को ब्याज दरों में बदलाव किया था।
Real GDP Growth for the year 2022-23 is now projected at 7.2% with Q1 2022-23 at 16.2%, Q2 at 6.2%, Q3 at 4.1% and Q4 at 4%, assuming crude oil that is Indian basket at USD 100 per barrel during the year 2022- 23: RBI Governor Shaktikanta Das pic.twitter.com/j74R1cAGsv
— ANI (@ANI) April 8, 2022
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने नई क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान करते हुए कहा कि कमिटी ने पॉलिसी दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है। जबकि मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी रेट और बैंक रेट 4.25 फीसदी रहेगा। पॉलिसी का रुख ‘अकोमोडेटिव’ रखा गया है।
फरवरी में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 6.07 फीसदी पहुंच गई थी जो एक महीना पहले जनवरी में 6.01 फीसदी थी। आरबीआई ने महंगाई दर को 4 फीसदी से 6 फीसदी के बीच में रखने लक्ष्य निर्धारित किया है।
आपको बता दें कि आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी हर 2 महीने पर पॉलिसी रिव्यू मीटिंग करती है। फिस्कल ईयर 2023 की यह पहली रिव्यू मीटिंग है जो 6 अप्रैल को शुरू हुई थी।