नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने विधानसभा स्पीकर से की शिष्टाचार भेंट
देहरादून। मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल नें उत्तराखण्ड विधानसभा ऋतु खण्डूडी ने शिष्टाचार भेंट की। यशपाल आर्य ने कहा कि सदन के सफल संचालन एवं रचनात्मक कार्य के लिए वह सदा सकारात्मक भूमिका निभाएंगे। उन्होनें विश्वास व्यक्त किया कि बतौर स्पीकर ऋतु खण्डूड़ी सदन में पक्ष और विपक्ष को समान अवसर प्रदान करेंगी और सदन में प्रत्येक सदस्य को अपनी बात रखने के लिए पूरा अवसर देंगी। साथ अपेक्षा की विधान सभा स्पीकर सदन में विपक्ष के सदस्यों का संरक्षण करेंगी।
उन्होंने स्पीकर ऋतु खण्डूडी को भरोसा दिलाया की विपक्ष विधानसभा के कामकाज में सकारात्मक योगदान देंगे। अपेक्षा की कि वह विपक्ष के सदस्यों का संरक्षण करेंगी। इस दौरान हल्द्वानी से विधायक सुमित हृदयेश भी मौजूद रहे।