September 22, 2024

विधायक विनोद कण्डारी ने पानी का टैंकर जनता को किया समर्पित, कहा-क्षेत्र में नहीं होने देंगे पानी की किल्लत

देहरादून। देवप्रयाग विधायक विनोद कण्डारी ने विधानसभा क्षेत्र को 3500 लीटर का पानी का टैंकर उपलब्ध कराया है। क्षेत्र में पानी की किल्लत होने की दशा में ग्रामीण क्षेत्रों में इस टैंकर के जरिये पानी पहुंचाया जा सकेगा। मंगलवार को विधायक विनोद कण्डारी ने इस टैंकर को हरी झण्डी दिखाई।

इस मौके पर देवप्रयाग विधायक कंडारी ने कहा कि स्थानीय लोगों और यात्रियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर कीर्तिनगर और देवप्रयाग बाजार में आरओ की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा कि देवप्रयाग विस क्षेत्र के किसी भी गांव में पेयजल किल्लत न हो, इसके लिए पेयजल आपूर्ति सुचारू रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा में किसी भी गांव में पेयजल की किल्लत नहीं होने दी जाएगी। जरूरत पड़ने पर टैंकरों से पेयजल आपूर्ति कराई जाएगी। इस मौके पर जल संस्थान के ईई नरेश पाल आदि मौजूद रहे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com