कोटद्वारः विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने किया स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ
कोटद्वार। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत पूरे प्रदेश में ब्लाक स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी ने गुरूवार मॉडर्न मोंटसरी स्कूल, कोटद्वार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। स्वास्थ्य शिविर में स्थानीय लोगों ने बड़ी तादाद में हिस्सा लिया। स्वास्थ्य शिविर में तकरीबन 350 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ लिया।
विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान शिविर में लगे परीक्षण स्टालों का निरीक्षण भी किया और स्वास्थ्य परीक्षण करने पहुंचे लोगों का कुशलक्षेम जाना। शिविर में एनसीडी-एण्ड टीबी स्क्रिनिंग, गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण, परिवार कल्याण परामर्श, टीकाकरण, नेत्र परीक्षण, डेंटल चेकअप, ब्लड जांच, ड्रग डिस्ट्रिब्यूशन काउंटर, स्कीन संबंधी बीमारी, मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण, स्वास्थ्य संबंधी आईईसी, महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित स्टॉल लगाए गये थे।