September 22, 2024

पुलिस कप्तान से मिले प्रीतम, भ्रामक प्रचार के मामले में दर्ज कराई शिकायत

देहरादून। पूर्व पीसीसी अध्यक्ष और चकराता से विधायक प्रीतम सिंह ने खुद के खिलाफ भ्रामक प्रचार को लेकर पुलिस कप्तान को शिकायत दर्ज कराई है। इससे पहले प्रीतम सिंह ने प्रदेश मुख्यालय में प्रेस वार्ता की। और खुद के भाजपा में शामिल होने की खबरों का खण्डन किया। प्रीतम के मुताबिक कुछ न्यूज पोर्टल में उनके भाजपा में शामिल खबरें चलाई गई। जो कि निराधार और सच्चाई से परे हैं। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ साजिश के तहत इस प्रकार की खबरें चलाई गई है।

पुलिस कप्तान को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस के सच्चे सिपाही है। और इस तरह की खबरें प्रकाशित होने से उनकी समाज में छवि धूमिल हुई है। खबर प्रकाशित करने वाले पोर्टलों के नाम का उल्लेख करते हुए प्रीतम ने कहा कि उनके खिलाफ भ्रामक खबर प्रकाशित कर इन पोर्टल ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, प्रेस अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन किया है।

प्रीतम सिंह ने पुलिस कप्तान से आरोपी पोर्टल के खिलाफ सुसगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की गुजारिश की हैं इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक राजकुमार समेत कांग्रेस के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com