September 22, 2024

देशभर के 200 जिलो में होगी रक्षक सामाजिक सहयोग केन्द्र की स्थापना

देहरादून। यदि आप किसी भी प्रकार के उद्योग व्यापार या खेती-किसानी से जुड़े है या करना चाहते तो रक्षक उद्योग व्यापार कृषि संघ से जुड़कर इसके कार्यक्रमों का लाभ ले सकते हैं। इस संस्था द्वारा देशभर के 200 जिलों में रक्षक सामाजिक सहयोग केन्द्र की स्थापना की जा रही हैं, जिसकी इकाई पंचायत और वार्ड स्तर पर होगी। इन केन्द्रो से उद्योग व्यापार और उन्नत कृषि के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाये जायेंगे।

रक्षक उद्योग व्यापार कृषि संघ के कार्यकारी निदेशक जितेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि यदि आप किसी भी प्रकार के उद्योग व्यापार या कृषि कार्य से जुड़े है या करना चाहते तो रक्षक सामाजिक सहयोग केन्द्रो से जुड़कर इसके कार्यक्रमों का लाभ ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि रक्षक सामाजिक सहयोग केन्द्रों में चार प्रकार के कार्यक्रम चलाये जा जा रहे है जिसमें आप भागीदारी करते सकते हैं। ये कार्यक्रम इस प्रकार है
1.संस्कार निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास, बालक, बालिकाओं, अभिभावकों के लिए प्रशिक्षण केन्द्र,
2.स्वरोजगार उन्नत एवं सामूहिक कृषि, उच्च शिक्षा एवं तकनीकी विकास मार्गदर्शन केन्द्र
3.पारिवारिक परामर्श एवं शादी सूचना केन्द्र
4.धरोहर संरक्षण एवं इतिहास संकलन लेखन केन्द्र

कार्यकारी निदेशक ने बताया कि इन कार्यक्रमों के संचालन के लिए विभिन्न प्रकार की समितियों का गठन किया गया है एवं केन्द्रीय स्तर पर मीडिया एवं प्रकाशन केन्द्र की स्थापना की गई है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com