2014 के बाद से नॉर्थ ईस्ट में मुश्किलें कम हो रही हैं-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘शांति, एकता और विकास रैली’ में शामिल होने के लिए कार्बी आंगलोंग ज़िले के दीफू पहुंचे, जहां पर उन्होंने कार्बी आंगलोंग में मांजा पशु चिकित्सा महाविद्यालय, वेस्ट कार्बी आंगलोंग कृषि महाविद्यालय, अम्पानी वेस्ट कार्बी आंगलोंग गवर्नमेंट कॉलेज सहित कई योजनाओं की आधारशिला रखी। इसके साथ ही उन्होंने यहां पर 7 नए कैंसर अस्पतालों का उद्घाटन भी किया।
उन्होंने कहा, ”साथियों आप भलीभांति जानते है कि मैंने आपकी समस्याओं को आपके ही परिवार के सदस्य के रूप में मैंने हर मुसीबत को समझने की कोशिश की है। जब परिवार के सदस्य के रूप हम सब एक परिवार की तरह समाधान खोजते हैं तो उसमें एक संवेदनशीलता होती है दर्द और पीड़ा का एहसास होता है।”
Assam | PM Narendra Modi lays foundation stones for projects relating to healthcare and education including a Veterinary College in Diphu, Degree College in West Karbi Anglong and Agricultural College in Kolonga. pic.twitter.com/YkvMz3CXfQ
— ANI (@ANI) April 28, 2022
पीमए ने कहा कि 75,000 अमृत सरोवर का लक्ष्य लेकर आज देश आगे बढ़ रहा है। कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर से इसकी शुरुआत हुई थी। अमृत सरोवर से मछली पालन में भी लाभ मिलने वाला है। 2014 के बाद नॉर्थ ईस्ट में मुश्किलें लगातार कम हो रही हैं और लोगों का विकास हो रहा है।
उन्होंने कहा, ”आज पूरे देश में हिंसा, अराजकता का समाधान किया जा रहा है, कभी इस क्षेत्र की चर्चा होती थी तो बम और गोलियों की आवाज़ सुनाई देती थी। पिछले वर्ष सितंबर में कार्बी आंगलोंग के अनेक संगठन शांति और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ने का कदम उठा चुके हैं। हाल ही में, असम के 23 जिलों से सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम को हटा दिया गया था। हमने बेहतर कानून व्यवस्था के चलते पूर्वोत्तर के कई इलाकों से अफस्पा हटा दिया है। सबका साथ, सबका विकास की भावना से आज सीमा से जुड़े मुद्दों का समाधान खोजा जा रहा है। असम और मेघालय के बीच हाल ही में हुआ समझौता दूसरों को भी प्रोत्साहित करेगा।”