लोहारी के पुनर्वास की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
देहरादून। लोहारी के ग्रामीणों के पुनर्वास की मांग को लेकर देहरादून में लोगों ने दीनदयाल उपाध्याय पार्क में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने लोहारी गांव के ग्रामीणों को लेकर पुनर्वास नीति बनाने की मांग की। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और जनगीत गाकर सरकार को जगाने का प्रयास किया।
मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गांव के लोगों को जमीन समेत वो तमाम चीजें उपलब्ध कराई जाए, जिससे विस्थापन के चलते लोग वंचित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोहारी जैसे जलविद्युत परियोजनाओं के लिए डुबोए जाने वाले गांवों के लोगों को इन परियोजनाओं से बिजली एवं पानी निशुल्क दिया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि ऐसा न करने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।
प्रदर्शन करने वालों में इंद्रेश मैखुरी, त्रिलोचन भट्ट, गीता गैरोला, रमेश बोखण्डी, अतुल सती, विजय भट्ट, हिमांशु चौहान, नितिन मलेठा, जगमोहन, निर्मला बिष्ट, सौरभ यादव आदि शामिल रहे।