मिशन चम्पावत का आगाज, मुख्यमंत्री धामी ने बनबसा से टनकपुर तक निकाला रोड शो
चंपावत। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने उपचुनाव मिशन पर निकल पड़े हैं। सुबह चंपावत पहुंचे सीएम ने बनबसा से टनकपुर तक रोड शो किया और एक जनसभा को भी संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें चंपावत की जनता पर पूरा भरोसा है कि वह उन्हें अपना भरपूर आशीर्वाद देगी। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया है कि वह चंपावत के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
चंपावत के निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद धामी का यह दूसरा चंपावत दौरा है। मिशन चंपावत का आगाज करते हुए उन्होंने बनबसा से टनकपुर तक 8 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने लोकगीतों व संगीत का रंगारंग कार्यक्रम पेश कर उनका भव्य स्वागत किया गया। उनके रोड शो में भारी भीड़ देखने को मिली। लोगों में भारी उत्साह देखकर सीएम भी खुश नजर आए।
इस दौरान निवर्तमान विधायक गहतोड़ी और राज्यसभा सांसद अजय टम्टा भी उनके साथ रहे। खुली जीप से रोड शो पर निकले सीएम का लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि मैं अपने सहयोगी कैलाश गहतोड़ी जिन्होंने मेरे लिए अपनी सीट छोड़ने का प्रस्ताव सबसे पहले किया और चंपावत की जनता जिसने चुनाव में भाजपा और गहतोड़ी को अपना भरपूर समर्थन दिया दिल से आभारी हूं।
मैं अब आपके बीच आ गया हूं और मुझे इस बात का पूरा भरोसा है कि आपका पहले जैसा समर्थन और प्यार मुझे मिलता रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड को एक आदर्श राज्य बनाने कि दिशा में काम कर रहे हैं। आने वाला दशक उत्तराखंड के विकास का दशक होगा, इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए।