जीआईसी ऊखीमठ में छात्र-छात्राओं को दी सीयूईटी प्रवेश परीक्षा प्रक्रिया की जानकारी

cuet

ऊखीमठ। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के द्वारा सीयूईटी प्रवेश परीक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज ऊखीमठ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गढ़वाल विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो० महावीर सिंह नेगी के नेतृत्व में विश्वविद्यालय द्वारा गठित समिति ने अपने भ्रमण के दूसरे दिन ऊखीमठ, गुप्तकाशी, त्रियुगीनारायण क्षेत्र के विद्यालयों से सीयूईटी प्रवेश परीक्षा प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी दी और सीधा संवाद किया।

कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज ऊखीमठ, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गुप्तकाशी, राजकीय इंटर कॉलेज देड़ा, राजकीय इंटर कॉलेज मनसूना सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवम छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

इस कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज त्रियुगीनारायण समेत दूरस्थ क्षेत्रों के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवम छात्र छात्राएं ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से भी जुड़े। इस दौरान कई छात्र छात्राओं ने समिति के सदस्यों के सम्मुख अपनी समस्याओं को रखा और सीयूसीटी संबंधी आवेदन पत्र भरने में आनी वाली समस्याओं के साथ अन्य विभिन्न जनकारियां प्राप्त की।

इस कार्यक्रम में बिभिन्न कालेजों से आये शिक्षकों में मुख्य रूप से सुबोध सेमवाल, सुभाष शर्मा, ओम प्रकाश, विशु बिष्ट, गौरव सती, दीपक नेगी, विश्वनाथ बेंजवाल आदि मौजूद रहे।