September 22, 2024

आजम खान के करीबी नेता के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, दो करोड़ की संपत्ति कराई गई मुक्त

आजम खान के करीबी और समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष के अवैध कब्जे पर बुलडोजर चला है. रामपुर में सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष और माफिया उज्जवलदीदार सिंह साबी के अवैध कब्जे पर ये बुलडोजर कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई में पुलिस ने दो करोड़ की जमीन मुक्त कराई है. इस कार्रवाई के बाद में सपा नेता उज्वल दीदार सिंह साबी को भी गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

क्या है मामला?

सपा नेता उज्वल दीदार सिंह साबी पर आरोप है कि थाना बिलासपुर पर किसान मोती हलधर निवासी गोकुलनगरी ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें सपा नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख पति उज्जवल दीदार उर्फ साबी पर पांच एकड़ जमीन को अवैध रूप से कब्जा कर रखने का आरोपी है. जिसमें पीड़ित किसान की शिकायत पर तत्काल संज्ञान लिया गया. संज्ञान के मामले में राजस्व विभाग से आख्या प्राप्त करके पीड़ित की जमीन को कब्जा मुक्त करा कर माफिया साबी पर कार्रवाई की गई.

डेढ दर्जन दर्ज हैं मुकदमें

माफिया पर कार्रवाई के दौरान ही उज्ज्वल दीदार उर्फ साबी ने कार्रवाई का विरोध करना चाहा, जिसके बाद मौके से उन्हें हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. कब्जा मुक्त कराई गई भूमि की कीमत 2 करोड़ रुपए के करीब है. उज्जवल दीदार उर्फ साबी पर थाना बिलासपुर पर विभिन्न मामलों के करीब डेढ दर्जन मुकदमें दर्ज हैं. वहीं एसपी के मुताबिक जिले में 25 माफियाओं को चिन्हित कर आठ करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है, वहीं आगे भी ऐसी कार्रवाई होती रहेगी.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com