November 24, 2024

खराब मौसम के चलते सीएम धामी के हेलीकाप्टर को करानी पड़ी आपात लैंडिग

emergency landing

देहरादून। खराब मौसम के चलते उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के हेलीकाप्टर की पंतनगर में मंगलवार को आपात लैंडिंग करानी पड़ी। मौसम साफ होने के बाद मुख्यमंत्री देहरादून के लिए उड़ान भरे।

मिली जानकारी के मुताबिक सीएम धामी कुमाऊं के तीन दिनी दौरे के बाद मंगलवार को देहरादून लौट रहे थे। बताया जाता है कि सुबह जैसे ही उनके हेलीकाप्टर ने उनके गृहनगर खटीमा से उड़ान भरी वैसी अचानक मौसम बिगड़ने लगा। पायलट ने सुरक्षा के लिहाज से हेलीकाप्टर को पंतनगर हवाई अड्डा पर उतारने का फैसला लिया।

सुरक्षित लैंड करने के बाद सीएम धामी हवाई अड्डे पर तकरीबन एक घंटा रुके रहे। इस दौरान उधम सिंह नगर जिला प्रशासन, पुलिस अधिकारी व एयरपोट के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। मौसम साफ होने के बाद मुख्यमंत्री सुरक्षित देहरादून के लिए रवाना हुए। पंतनगर एयरपोर्ट के उच्च पदस्थ सूत्रों ने भी इसकी पुष्टि की है।