September 22, 2024

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुद्ध पूर्णिमा दिवस के अवसर पर ट्विटर पर ट्वीट करके सभी प्रदेश वासियों को पावन ‘बुद्ध पूर्णिमा’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. बुद्ध पूर्णिमा दिवस पर जारी एक शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा बुद्ध (Mahatma Buddha) का अहिंसा, करुणा और मैत्री का संदेश सम्पूर्ण मानवता के लिए अमूल्य निधि है. उन्होंने चित्त की शांति तथा हृदय में करुणा की शिक्षा दी. वर्तमान समय में महात्मा बुद्ध के बताये मार्ग पर चलकर विश्व में शांति एवं सद्भाव का वातावरण सृजित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि महात्मा बुद्ध का संदेश मानव मात्र के लिए हमेशा प्रासंगिक बना रहेगा.

सिक्किम राज्य के स्थापना दिवस पर दी बधाईयां

प्रकृति के अलौकिक सौंदर्य से सुशोभित, लोक-संस्कृति व परंपराओं से समृद्ध सिक्किम राज्य के स्थापना दिवस पर सभी सिक्किम वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी. प्रभु श्री राम से प्रार्थना की है कि सिक्किम विकास के नित नए कीर्तिमान स्थापित करे. मुख्यमंत्री ने स्वच्छता अभियान पर विशेष प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छता का पालन कर डेंगू संक्रमण से बचा जा सकता है.आज ‘राष्ट्रीय डेंगू दिवस’ पर डेंगू संक्रमण के प्रसार को रोकने और स्वच्छता हेतु  लोगों को जागरूक करने की शपथ ली.

गोरखपुर विकास के कार्यों के बारे में सराहा

इसी संदर्भ में मुख्य़मंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर विकास के कार्यों के बारे में लोगों  को बताई.और कहा कि गोरखपुर विकास की नई ऊंचाइयों को स्पर्श करता ​दिखाई दे रहा है.पूर्वी उत्तर प्रदेश और गोरखपुर वासियों को यहीं नौकरी व रोजगार उपलब्ध हो सकें.  इसके लिए जगह-जगह औद्योगिक क्लस्टर स्थापित किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2024 तक देश की अर्थव्यवस्था को ’05 ट्रिलियन डॉलर’ बनाने का लक्ष्य रखा है.प्रधानमंत्री जी की अपेक्षाओं के अनुरूप अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई तक पहुंचाने हेतु निवेश की संभावनाओं को आगे बढ़ाने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com